MP News: शिक्षा का मंदिर बना मधुशाला! क्लास में बियर की बॉटल के साथ बर्थडे मना रहे छात्र, VIDEO वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिला स्थित एक महाविद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूली छात्र हाथों में बीयर की बॉटल के साथ बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं.
mauganj_news

स्कूल का वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले महाविद्यालय से शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एक क्लास में छात्र हाथों में बीयर की बॉटल के साथ बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो हनुमना थाना क्षेत्र शासकीय महाविद्यालय का है, जिसने प्रबंधन पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मऊगंज जिले के शासकीय महाविद्यालय हनुमना का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ छात्र एक क्लासरूम में बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं. क्लास के बीच में एक टेबल पर केक रखा हुआ है. आसपास छात्र-छात्राएं मौजूद हैं. इस दौरान कुछ छात्र हाथों में बियर की बॉटल लिए भी नजर आ रहे हैं.

कब का है वीडियो?

शासकीय महाविद्यालय हनुमना का वायरल वीडियो कब का है यह जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि बर्थडे सेलिब्रेशन के समय मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ सदस्य भी मौजूद थे. वीडियो वायरल होने पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Shivpuri News: खेत में खाना खा रही थी महिला, जीभ में मधुमक्खी ने मारा डंक, इलाज के दौरान हुई मौत

प्रबंधन पर खड़े हुए सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद हनुमना शासकीय महाविद्यालय के प्रबंधक की बड़ी लापरवाही को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके अलावा अब तक इसे लेकर न तो महाविद्यालय की ओर से कोई आधिकारीक बयान आया है और न ही किसी प्रशासनिक अधिकाकरी ने इस बारे में कुछ बोला है. वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: इस शहर में 2 महीने के लिए DJ पर लगा बैन! अब कैसे जमेगा शादी-ब्याह और जश्न में रंग?

ज़रूर पढ़ें