MP News: कुछ दिन पहले पशुपालन मंत्री से राह चलते छात्राओं ने मांगी थी साइकिल, आज लखन पटेल ने निभाया वादा
MP News: मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कुछ दिनों पहले स्कूली छात्राओं से एक वादा किया था, जिसे शनिवार को पूरा कर दिया है. कुछ दिनों पहले मंत्री लखन पटेल एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान उन्हें पैदल स्कूली छात्राएं जाती हुईं नजर आईं. मंत्री जी ने गाड़ी रुकवाकर छात्राओं से बात की और साइकिल दिलाने का वादा किया था. मंत्री पटेल और छात्राओं के बीच बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
मंत्री लखन पटेल ने पूरा किया वादा
मोहन सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में स्कूल से पैदल लौट रहीं छात्राओं से मंत्री लखन पटेल बात करते नजर आ रहे थे. उन्होंने छात्राओं से पूछा था कि साइकिल मिली, जिसके जवाब में छात्राओं ने नहीं कहा था. इसके बाद मंत्री लखन पटेल ने काफी देर तक बात करने के बाद छात्रों तो साइकिल दिलाने का वादा किया था. शनिवार को वादा निभाते हुए उन्होंने छात्राओं को साइकिल दी.
चेहरे पर आई मुस्कान
साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इसके लिए छात्राओं ने मंत्री लखन पटेल का आभार भी जताया.
ये भी पढ़ें- MP Board ने किया 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का ऐलान, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल
वीडियो हुआ था वायरल
मंत्री लखन पटेल और छात्राओं के बीच हुई बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
MP के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने स्कूल जा रही छात्राओं से पूछा- साइकिल मिली? सुनें जवाब, VIDEO वायरल@Lakhan_BJP #MadhyaPradesh #LakhanPatel #MPNews #ViralVideo #VistaarNews pic.twitter.com/4XCOWnEXMy
— Vistaar News (@VistaarNews) November 18, 2024
सड़क को लेकर क्या बोले मंत्री?
इस दौरान खराब सड़क को लेकर भी छात्राओं ने मंत्री लखन पटेल से शिकायत की थी. मंत्री लखन पटेल ने सड़क को लेकर कहा कि जल्द ही सुदूर सड़क के माध्यम से इस समस्या का समाधान हो जाएगा. मंत्री प्रहलाद पटेल से बात हुई है और सड़क के लिए भी स्वकृति मिल चुकी है.
कांग्रेस के आरोपों किया पलटवार
वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने चुटकी ली थी. पशुपालन मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा- ‘कांग्रेस का काम है आरोप लगाना. जनता सब जानती है. तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि चलो इस बहाने कम से कम कांग्रेस के लोगों को कुछ लोगों ने देखा तो. वो सिर्फ यही कर सकते हैं. हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है.’
बता दें कि कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘सड़क बनाई नहीं, साइकिल दी नहीं… वाहवाही के लिए वीडियो बनाना चाहा, मगर छात्रा के सच ने मंत्री जी को उड़ता तीर दे दिया . प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल को उनकी विधानसभा क्षेत्र की छात्रा ने आईना दिखा दिया. मध्य प्रदेश में विकास केवल वादों, बातों और विज्ञापनों में हुआ है, जमीन पर हकीकत इन सबसे उलट है.’