धूम मचा रहे MP के पशुपालन मंत्री लखन पटेल, हीरो स्टाइल में रेसिंग बाइक से ली ऐसी एंट्री, देखते रह गए लोग

MP News: मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल अनोखे अंदाज में नजर आए हैं. भोपाल में वह रेसिंग बाइक पर धूम मचाते दिखे. उनके इस अंदाज को लोग देखते ही रह गए.
mp_news_minister

MP के मंत्री लखन पटेल

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री लखन पटेल अपनी सरलता और सादगी के लिए जान जाते हैं. इस बीच उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. मंत्री लखन पटेल रेसिंग बाइक पर धूम मचाते नजर आए. जब उन्होंने बाइक चलाई और एंट्री ली तो सब उन्हें देखते रह गए.

रेसिंग बाइक पर धूम मचा रहे मंत्री लखन पटेल

वीडियो भोपाल से सामने आया है. रेसिंग बाइक चलाते हुए मंत्री लखन पटेल को जब लोगोंं ने देखा को जब लोगों ने देखा तो देखते ही रह गए. जिस तरह वह धूम मचाते हुए रेसिंग बाइक चला रहे थे सब उनके बारे में चर्चा करने लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मंत्री लखन पटेल का रेसिंग बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब कोई मंत्री या नेता अपनी छवि को सादगी के अलावा एक अलग अंदाज में पेश करता ह तो लोग पारंपरिक राजनीतिक रूप से अलग एक आधुनिक वीडियो को खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- यात्रियों के साथ सेल्फी; जमकर लगाए ठहाके, इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिखा CM मोहन यादव का अलग अंदाज

पहले भी मंत्री लखन पटेल का वीडियो हुआ था वायरल

कुछ समय पहले भी प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ था. दमोह जिले में एक कार्यक्रम से लौट रहे पशुपालन मंत्री स्कूल से पैदल लौट रहीं छात्राओं से साइकिल मिलने के बारे में पूछा था. इसके जवाब में छात्राओं ने नहीं का जवाब दिया. इस दौरानमंत्री लखन पटेल ने काफी देर तक छात्राओं से बात करने के बाद उन्हें साइकिल दिलाने का वादा किया था. इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपना वादा निभाया और छात्राओं को साइकिल वितरीत की थी. छात्राओं के साथ उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

पढ़ें पूरी खबर- MP News: कुछ दिन पहले पशुपालन मंत्री से राह चलते छात्राओं ने मांगी थी साइकिल, आज लखन पटेल ने निभाया वादा

ज़रूर पढ़ें