‘मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही, उसने नकारा हो…’, जेपी नड्डा को टैग कर प्रह्लाद पटेल ने ‘एक्स’ पर दी सफाई
भिखारी वाले बयान पर मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दी सफाई!
MP News: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) ने अपने भिखारी वाले बयान पर सफाई दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को टैग करते हुए लिखा कि मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही,उसने नकारा हो या स्वीकारा हो. उन्होंने आगे लिखा कि यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है, लेकिन सुचित्रा की राजनीति, भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आयेगी? इसलिए मेरी बात को तूल दिया गया ।
कैबिनेट मंत्री ने क्या दिया था बयान?
2 मार्च को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल राजगढ़ दौरे पर थे. जहां वे रानी अंवतीबाई की मूर्ति का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता मिलने के लिए आते हैं, तो एक टोकरी तो कागज मिलते हैं। मंच पर माला पहनाएंगे और पत्र पकड़ा देंगे, यह अच्छी आदत नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि लेने की बजाए देने का मानस बनाइए. मैं दावे से कहता हूं कि आप भी सुखी होंगे और एक संस्कारवाद समाज को खड़ा कर सकेंगे. भिखारियों की फौज इकट्ठा करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है. यह समाज को कमजोर करना है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार ने फिर लिया 6 हजार करोड़ रुपये का लोन, राज्य पर कर्ज 3.75 लाख करोड़ के पार पहुंचा
विपक्ष ने साधा था निशाना
मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा था, ‘प्रहलाद पटेल ने जनता का अपमान किया है. भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है, यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है. ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं. जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है तो भिखारी कहने से भी नहीं चूकते हैं. अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद, फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे.’