दिल्ली तक पहुंची ‘भीख’ वाले बयान की आग! MP के मंत्री ने सोशल मीडिया पर खेला टैग-अनटैग का खेल
प्रह्लाद पटेल की पोस्ट
MP News: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के बयान से सियासत गरमाई हुई है. उनके एक बयान से ऐसी ‘आग’ लगी, जिसकी आंच दिल्ली तक पहुंच गई है. यह आंच किसी और के जरिए बल्कि खुद मंत्री प्रहलाद पटेल ने ही पहुंचाई. पहले उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई. इसके बाद वह अपने बयान पर अडिग रहे और कहा कि वह समाज को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दे रहे थे. प्रदेश में इस बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ा तो वह बैकफुट पर आ गए. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा (BJP Nadda) को टैग करते हुए X पर एक पोस्ट किया और फिर उस पोस्ट डिलीट कर दिया.
JP नड्डा को टैग कर मांगी माफी
मंत्री प्रहलाद पटेल ने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा को टैग करते हुए लिखा- ‘मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही,उसने नकारा हो या स्वीकारा हो. यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है, लेकिन सुचित्रा की राजनीति, भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी? ‘
बाद में कर दिया अनटैग
बाद में मंत्री प्रहलाद पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग वाली पोस्ट डिलीट करते हुए लिखा- ‘मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही, उसने नकारा हो या स्वीकारा हो. यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है, लेकिन सुचित्रा की राजनीति, भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आती? इसलिए मेरी बात को तूल दिया गया.’
ये भी पढ़ें- भोपाल गोल्ड-कैश कांड में एक और आरोपी दिव्या के खुले राज! नहीं दे पाई 10 करोड़ का हिसाब
प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने प्रहलाद पटेल से इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा-‘प्रहलाद पटेल जी का यह कहना कि वे अपने बयान पर कायम रहेंगे, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर आपको सिर्फ समाज की राजनीति करनी है, तो मंत्री पद छोड़ दीजिए. नरेंद्र मोदी जी खुद समाज की राजनीति के खिलाफ हैं, अब आप जानें और मोदी जी जानें!’
‘लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत’
2 मार्च को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल राजगढ़ दौरे पर थे. यहां वह रानी अंवतीबाई की मूर्ति का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा- ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. नेता मिलने के लिए आते हैं, तो एक टोकरी तो कागज मिलते हैं. मंच पर माला पहनाएंगे और पत्र पकड़ा देंगे, यह अच्छी आदत नहीं है. लेने की बजाए देने का मानस बनाइए. मैं दावे से कहता हूं कि आप भी सुखी होंगे और एक संस्कारवाद समाज को खड़ा कर सकेंगे. भिखारियों की फौज इकट्ठा करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है. यह समाज को कमजोर करना है.’
ये भी पढ़ें- MP में 2500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
कांग्रेस का विरोध
मंत्री प्रह्लाद पटेल के इस बयान के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. 5 मार्च को प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के इस्तीफे की मांग करेंगे.
इंदौर में मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान का अनूठा विरोध
इंदौर में मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान का अनूठा विरोध किया गया. कांग्रेस नेताओं ने प्रह्लाद पटेल के अलग-अलग कलर की 6 फुट लंबी जुबान का पोस्टर लटकाया.कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह प्रदेश के 7 करोड़ मतदाताओं का अपमान है. साथ ही उन्हें अहंकारी भी बताया.