MP News: ग्वालियर में बेखौफ बदमाश, 9 लाख रुपये समेत ATM मशीन उखाड़ ले गए लुटेरे
MP News: ग्वालियर में लुटेरे और बदमाशों का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ग्वालियर जिले के डबरा में चोरी करने आए बदमाश एटीएम(ATM) मशीन ही उखाड़ कर ले गए. एटीएम(ATM) में करीब 9 लाख रुपये की नकदी थी. खबर मिलने के बाद एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और चोरों की तलाश शुरू कर दी.
डबरा के पिछोर तिराए स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला. एटीएम(ATM) में घुसे बदमाशों ने पहले सीसीटीवी तोड़े. फिर एटीएम(ATM) की मशीन ही उखाड़ कर ले गए. जब कुछ लोग एटीएम(ATM) से पैसा निकालने पहुंचे तो उन्हें एटीएम(ATM) मशीन गायब मिली. लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी खबर मिलते ही डबरा पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: 3 महीने में डिजिटल अरेस्ट का 65वां मामला, 14 दिनों तक महिला कारोबारी से 1.60 करोड़ रुपये ठगे
बैंक मैनेजमेंट ने एटीएम(ATM) में 23 नवंबर को 10 लाख रुपये की नगद राशि डाली थी. रिकॉर्ड के मुताबिक एटीएम(ATM) में घटना के वक्त 9 लाख 80 हजार रुपये के करीब नकदी रकम थी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दे कि इसी इलाके में एटीएम से पिछले दिनों 23 लाख रुपये की चोरी हुई थी. पूर्व में हुई एटीएम(ATM) की घटनाओं को देखते हुए इसके पीछे हरियाणा की मेवात गैंग का हाथ होने के आशंका है. पुलिस का बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है.