MP News: Train से यात्रा करने वाले यात्रियों के जरूरी खबर, एनआई वर्क के चलते 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 35 से ज्यादा के रूट डायवर्ट
शेख शकील-
MP News: खंडवा जंक्शन पर एनआई वर्क के कारण मुंबई और दिल्ली की ओर से आने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को 15 से लेकर 22 जुलाई तक रद्द कर दिया है. वहीं 35 से ज्यादा गाड़ियों को वाया भोपाल-रतलाम-वसई रोड डायवर्ट किया गया है.
सामान्य दिनों में 24 घंटे वाया खंडवा अप व डाउन ट्रैक पर 70 से ज्यादा नियमित-साप्ताहित ट्रेनें गुजरती हैं. जिससे औसतन हर दिन 15 से हजार से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं. मेन रूट की ट्रेनों से यात्रा के लिए इंदौर के यात्री खंडवा से यूपी-बिहार, बंगाल की ट्रेनों को यात्रा खंडवा से ही करते है. जिससे अब ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ सकती है.
ब्रॉड गेज लाइन का काम अंतिम चरण में
रेलवे समिति के मनोज सोनी बताते हैं कि खंडवा इंदौर ब्रॉड गेज लाइन का काम जो 4 सालों से चल रहा है वह लगभग अंतिम चरण में है. जिसके लिए इस अंतिम चरण में पुराने सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है. साथ ही साथ रेलवे स्टेशन रेल ट्रैक को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिसके वजह से यह मेगा ब्लॉक लगने की गाइडलाइन रेलवे द्वारा जारी की गई है या कार्य कंप्लीट होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने लग जाएंगे.
अगर आप मुंबई दिल्ली रूट की तरफ यात्रा करने वाले है तो आपको जानना जरूरी है कि रद्द हुई ट्रेनों के बाद आप कैसे यात्रा कर सकते है यही नही मार्ग परिवर्तन कैसा होगा जंक्शन पर एनआई वर्क के कारण मुंबई और दिल्ली की ओर से आने वाली 41 ट्रेनों को 15 से लेकर 22 जुलाई तक रद्द कर दिया है. वहीं 43 गाड़ियों को वाया भोपाल-रतलाम-वसई रोड डायवर्ट कर दिया है। दादाजी मेले के लिए महीनों पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों की समस्या बढ़ गई है।
खंडवा रेलवे स्टेशन से 90 नियमित-साप्ताहित ट्रेनें गुजरती
सामान्य दिनों में 24 घंटे वाया खंडवा अप व डाउन ट्रैक पर 90 नियमित-साप्ताहित ट्रेनें गुजरती हैं. जिससे औसतन हर दिन 15 हजार व गुरु पर्व के दौरान 70 से 90 हजार यात्री यात्रा करते हैं. मेन रूट की ट्रेनों से यात्रा के लिए इंदौर के यात्री खंडवा से यूपी-बिहार, बंगाल की ट्रेनों को पकड़ते हैं. श्रीदादाजी धाम में गुरु पूर्णिमा उत्सव 19 से 21 जुलाई तक मनाया जाएगा. गुरु पर्व पर महाराष्ट्र सहित प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकांश तीर्थयात्री ट्रेन से खंडवा पहुंचते हैं. खंडवा में दादाजी मेले की प्रमुख ट्रेन नागपुर- भुसावल एक्सप्रेस कोरोना संक्रमण मार्च-2020 यानी चार साल से बंद है. वहीं खंडवा जंक्शन पर एनआई कार्य की वजह से भी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को खंडवा पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: मंदसौर में दिल दहला देने वाला हादसा, चार बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, जानिए पूरा मामला
एक नजर खंडवा स्टेशन से गुजरने वाली यह ट्रेनें रहेगी रद्द
15 जुलाई को 02185 रीवा-सीएमएसटी एक्सप्रेस, 02186 सीएमएसटी-रीवा, 15065 पनवेल-गोरखपुर, 15066 गोरखपुर-पनवेल, 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर, 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
16 जुलाई को 15547 रक्सौल-एलटीटी, 15548 एलटीटी-रक्सौल, 15065 गोरखपुर- पनवेल, 15066 पनवेल-गोरखपुर, 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
17 जुलाई को 15548 एलटीटी-रक्सौल, 15065 गोरखपुर- पनवेल, 15066 पनवेल-गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
18 जुलाई को 15066 पनवेल-गोरखपुर, 15067 गोरखपुर-बांद्रा, 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
19 जुलाई को 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 05326 एलटीटी-गोरखपुर खंडवा नहीं आएगी.
20 जुलाई को 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 15068 बांद्रा-गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
21 जुलाई को 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर, 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
22 जुलाई को 02185 रीवा-सीएमएसटी, 02186 सीएमएसटी-रीवा, 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर, 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
डायवर्ट ट्रेनः खंडवा आने वाली ट्रेनों का रुट बदला
15 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी.
16 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483.
अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 22947 सूरत-भागलपुर, 22948.
भागलपुर-सूरत। • 17 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 17019 हिसार-हैदराबाद.
18 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19484 बरौनी-अहमदाबाद.
19 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 22948 भागलपुर-सूरत। • 20 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर,
19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 22948 भागलपुर-सूरत । • 21 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 17020 हैदराबाद-हिसार.
22 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस, 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर, 12715 नांदेड-अमृतसर, 20104 गोरखपुर-एलटीटी, 12782 निजामुद्दीन-मैसूर, 12361 आसनसोल-सीएमएसटी, 12618 मंगला एक्सप्रेस.