ये इश्क हाय… प्यार में अंधी हुई 3 बच्चों की मां, दीवार में सुरंग बनाकर प्रेमी संग फरार

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में प्यार में अंधी तीन बच्चों की मां दीवार में सुरंग बनाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.
mp_news_damoh_tunnel

सुरंग बनाकर महिला फरार

MP News (अर्पित बड़कुल): ये इश्क हाय… क्या-क्या कराए…इश्क-मोहब्बत में इंसान क्या कुछ नहीं कर गुजरता है. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुआ है. यहां प्यार में सुध-बुध गंवा बैठी तीन बच्चों की मां दीवार में सुरंग बनाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. घटना की जानकारी जैसे आसपास के लोगों को लगी तो यह खबर आग की तरह फैल गई. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

मामला दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र का है. यहां एक तीन बच्चों की मां अपने 10 साल पुराने प्रेमी के साथ फरार हो गई. घर से भागने के लिए उसने दीवार पर सुरंग बनाई थी. जानकारी के मुताबिक पथरिया के रहने वाले नरेंद्र जैन कटनी जिले में काम करता है. इस वजह से वह घर कम ही आता-जाता है.

पति के भाई को हुआ शक

बीती रात नरेंद्र के बड़े भाई को शक हुआ कि नरेंद्र की पत्नी के कमरे में कोई अंजान है. उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. देर रात पथरिया पुलिस नरेंद्र के घर पहुंची. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो सिपाहियों ने दरवाजे तोड़कर अंदर झांककर देखा तो दीवार में बड़ी सुरंग थी, जिसमें से निकलकर महिला अपने प्रेमी सत्यम चौहान के साथ फरार हो गई.

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत ASI ने टीसी ऑफिस में किया पेशाब, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक नरेंद्र की शादी 10 साल पहले सीमा से हुई थी. दोनों को तीन बेटियां हैं. इससे पहले भी कई बार सीमा अपने प्रेमी सत्यम के साथ फोन पर बात करती हुई पाई गई थी, जिसके बाद उसे काफी समझाइश भी दी गई. पथरिया पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सीमा और उसके प्रेमी सत्यम की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ‘हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे’, चोरों का धमकी भरा लेटर वायरल, फैली दहशत

ज़रूर पढ़ें