हरियाणा में MP ATS के 9 सदस्यों पर हत्या का केस दर्ज, ज्यूडिशियल जांच शुरू, जानें पूरा मामला
MP News: मध्य प्रदेश ATS (एंटी टेरर स्कॉड) की कस्टडी में एक युवक की मौत के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. हरियाणा पुलिस ने MP ATS के 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश पुलिस ने ATS के 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा हरियाणा गए सभी 9 ATS पुलिसकर्मियों के खिलाफ ज्यूडिशियल एंक्वायरी शुरू हो गई है.
जानें पूरा मामला
हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ दिनों पहले एक होटल के थर्ड फ्लोर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी. यह वही यवुक था, जिससे MP ATS की टीम ने टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में पूछताछ की थी. युवक के साथ-साथ 5 और लोगों से भी पूछताछ की गई थी. युवक की मौत जिस होटल में हुई थी उसी होटल में MP ATS की टीम ने उससे पूछताछ की थी.
पूछताछ के दौरान बिल्डिंग से कूदा था युवक
इस मामले में ATS की टीम की ओर से बताया गया कि जब होटल में युवक से पूछताछ चल रही थी तब उसने बाथरूम जाने के लिए कहा था. वह बाथरूम के बहाने गैलरी में पहुंचा और बिजली केबल के सहारे भागने को कोशिश करने लगा. उसने केबल ठीक से नहीं पकड़ी थी, जिस कारण वह सिर के बल गिर गया और उसे चोट लग गई थी. ATS की टीम ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
युवक के चाचा ने की शिकायत
इस मामले में युवक के चाचा ने MP ATS टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया कि युवक दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन MP ATS की टीम ने उसे और उसके साथियों को होटल में रखा था जहां उसे तीसरे मंजिल से फेंक दिया गया था. उनका दावा है कि ATS के पास युवक को पकड़ने के लिए कोई वारंट भी नहीं था, उसके बाद भी उसे हिरासत में लिया था.
ये भी पढ़ें- क्या Madhya Pradesh में बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना? पूर्व CM कमलनाथ ने उठाए सवाल
MP ATS के 9 पुलिसकर्मियों की बढ़ी मुश्किल
इस मामले में अब MP ATS के 9 पुलिसकर्मियों की मुश्किल बढ़ गई है. सभी 9 सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. मध्य प्रदेश पुलिस ने सभी 9 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इनके खिलाफ ज्यूडिशियल जांच के निर्देश भी पुलिस की तरफ से जारी किए गए हैं.