MP Board 12th Result: MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा में किसान की बेटी अंशिका ने किया टॉप, दिव्या ने 5वां स्थान हासिल किया, पिता बेचते हैं सब्जी
MP Board Exam Result2024: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने रिजल्ट को जारी किया. स्टूडेंट अपना रिजल्ट mpresults.nic.in पर लाइव देख सकते हैं. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने रिजल्ट को जारी किया. मध्य प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गईं, जबकि इंटर बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं. एमपीबीएसई के अनुसार, 2024 में दोनों परीक्षाओं में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए. जबकि इस परीक्षा में साढ़े 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे.
यहां देखिए कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप करने वालों स्टूडेंटस के नाम
MP Board 10th Topper List
प्रथम स्थान: अनुष्का अग्रवाल, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल नैनपुर मंडला: 495 अंक
दूसरा स्थान: रेखा रेबारी, उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी: 493 अंक
दूसरा स्थान: इश्मिता तोमर, विवेकानंद राष्ट्रीय विद्यालय सुसनेर आगर मालवा: 493 अंक
दूसरा स्थान: स्नेहा पटेल, इंडियन एक्सलेंस स्कूल हुजूर रीवा: 493 अंक
तीसरा स्थान: सौरभ सिंह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहरा सतना: 492 अंक
MP Board 12th Topper List
कला समूहः जयंत यादव, कालापीपल शाजापुरः 487 अंक
विज्ञान गणित समूहः अंशिका मिश्रा, रीवा: 493 अंक
वाणिज्य समूहः मुस्कान दांगी, सिरोंज, विदिशा: 493 अंक
कृषि समूहः विनय पांडे, पन्नाः 480 अंक
गृहविज्ञान समूहः नंदनी मलगम, समनापुर डिण्डौरी: 464 अंक
जीव विज्ञान समूहः सना अंजुम खान, छपारा सिवनी: 487 अंक
ये भी पढ़ें: PM के मुरैना दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, 24 किमी तक का क्षेत्र नो फ्लाई जोन घोषित
सब्जी बेचने वाले की बेटी ने 5वां स्थान पाया
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 12वीं के रिजल्ट में ग्वालियर की बेटियों ने कमाल कर दिया है. ग्वालियर में सब्जी बेचने वाले की बेटी ने मेरिट में आकर ये सच साबित कर दिया है. ग्वालियर की सरकारी स्कूल की छात्रा दिव्या ने मध्य प्रदेश की मेरिट में पांचवा स्थान हासिल किया है. 12 वीं की कला समूह की मेरिट में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार क्रमांक 1 की छात्रा दिव्या भिलवार 500 में से 482 अंक लाकर पांचवें स्थान पर रही. दिव्या के पिता राजेश भिलवार सब्जी बेचने का काम करते हैं. दिव्या ने बिना किसी कोचिंग के दिन-रात मेहनत करके मध्य प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल किया है. अब दिव्या कलेक्टर बनकर बेटियों के लिए कुछ करना चाहती है. दिव्या के पिता राजेश को भी खुशी है. बेटी की स्थिति से उसका सीना फक्र से चौड़ा हो गया है.
किसान की बेटी ने प्रदेश में टॉप किया
रीवा जिले की अंशिका मिश्रा पिता ज्ञानेंद्र मिश्रा 12वीं में गणित में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, अंशिका बताती हैं कि उन्होंने काफी मेहनत की प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई करती थी और परीक्षा के दिनों में 15 से 16 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती थी. अंशिका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों देती है. अंशिका के पिता किसान है और माता ग्रहणी है, अंशिका यूपीएससी क्रॉस कर आईएएस बनना चाहती है उन्होंने कहा कि उन्हें यह जरूर लगता था कि उनकी प्रदेश में रैंक आएगी, लेकिन पहली रैंक आएगी यह नहीं सोचा था.