यूपी-बिहार के बाद एमपी के CM Mohan Yadav को हरियाणा की जिम्मेदारी! आज कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

CM Mohan Yadav visiting Haryana: सीएम मोहन यादव आज शाम कार्यकताओं को संबोधित करने के बाद बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
cm mohan yadav

सीएम मोहन यादव हरियाणा में

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शनिवार यानी 9 मार्च को हरियाणा दौरे पर हैं वहां सीएम महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद क्लस्टर के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आगामी चुनाव में उन्हें जीत का मंत्र देंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 2:10 पर गुरु कमल बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, यहां वे बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

कर सकते हैं बड़े नेताओं से मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक सीएम आज शाम कार्यकताओं को संबोधित करने के बाद बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक होने की आशंका

यूपी-बिहार के बाद अब हरियाणा की जिम्मेदारी

दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश भर की लोकसभा सीटों को 146 क्लस्टरों में बांटा हुआ है. हरियाणा को भी तीन क्लस्टरों में बांटा गया है. सभी क्लस्टरों के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक भी नियुक्त कर दिए गए हैं. ऐसे में सीएम यादव भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद लोकसभा के संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव का 9 मार्च 2024 का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री जी का सुबह 10.00-11.10 प्रात: स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट नई दिल्ली आगमन

11.55-01.25 दोपहर स्थानीय कार्यक्रम

एयरपोर्ट नई दिल्ली से हेलीपेड कॉलेज ग्राउंड, महेन्द्रगढ़, जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा आगमन

01.30-02.00 दोपहर हेलीपेड कॉलेज ग्राउंड, महेन्द्रगढ़ से हेलीपेड ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरूग्राम, जिला गुरूग्राम आगमन

02.10 दोपहर गुरुकमल बीजेपी कार्यालय, गुरुग्राम आगमन

02.15-03.45 दोपहर में स्थानीय कार्यक्रम

03.55 दोपहर हेलीपेड ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरूग्राम, जिला गुरूग्राम आगमन

04.00-04.15 दोपहर में हेलीपेड ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरूग्राम से हेलीपेड स्पोर्ट्स स्टेडियम सेक्टर 12 ए, फरीदाबाद, जिला फरीदाबाद आगमन

04.25 सायं मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17, फरीदाबाद आगमन

04.30-05.45 सायं स्थानीय कार्यक्रम

05.55 सायं हेलीपेड स्पोर्ट्स स्टेडियम सेक्टर 12 ए फरीदाबाद आगमन

06.00-06.20 सायं हेलीपेड स्पोर्ट्स स्टेडियम सेक्टर 12 ए फरीदाबाद से एयरपोर्ट नई दिल्ली आगमन

ज़रूर पढ़ें