MP Board Exam Result 2024: एमपी बोर्ड के10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जानिए कैसे देखें रिजल्ट

MPBSE MP Board Result 2024: एमपीबीएसई के अनुसार, 2024 में दोनों परीक्षाओं में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए. जबकि इस परीक्षा में ​​साढ़े 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे.
MP Class 10th aur 12th result

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है.

MP Board Exam Result: एमपी बोर्ड के क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट अपना रिजल्ट mpresults.nic.in पर लाइव देख सकते हैं. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने रिजल्ट को जारी किया. 10वीं में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया.अनुष्का को 500 में से 495 नंबर मिले जबकि साइंस और मैथ्स में शत प्रतिशत नंबर मिले. दसवीं में 58 फीसदी नियमित छात्र पास हुए. जबकि 12 वीं में 60% नियमित छात्र पास हुए. 12वीं में ह्यूमैनिटीज ग्रुप में जयंत यादव ने हासिल की पहली रैंक हासिल की, व मैथ्स में अंशिका मिश्रा की पहली रैंक आई जबकि कॉमर्स में मुस्कान दागी ने पहली पोजिशन हासिल की.

इस परीक्षा में करीब 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे. जबकि दोनों परीक्षाओं में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. पिछले साल 2023 में एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे. इस बार लोकसभा चुनाव के चलते रिजल्ट एक माह पहले ही घोषित कर दिया.

58 प्रतिशत रहा 10वीं का रिजल्ट

प्रदेश भर में कुल 3800 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी. जिसमें 8 लाख 21 हजार छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से 3 लाख से अधिक छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं. वहीं एक 1 लाख 69 हजार से अधिक छात्र सेकंड डिवीजन पास हुए हैं. कुल मिलाकर दसवीं में 4लाख 77 हजार विद्यार्थी पास हुए हैं इस बार 10वीं का रिजल्ट करीब 58 फीसदी रहा है जबकि 1 लाख से अधिक छात्र सप्लीमेंट्री भी आए हैं. इस साल भी छात्राओं ने छात्रों के अपेक्षा बाजी मारी है. छात्रों का पासिंग परसेंटेज 54.35% आया है और वहीं छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 61.88 है. दसवीं में ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली मंडला निवासी अनुष्का अग्रवाल पहला स्थान लिया है

12 वीं का रिजल्ट 64 फीसदी रहा

इस साल 12वीं में नियमित छात्रों का परसेंटेज 64 फीसदी रहा है. 3600 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी. 12वीं में 6 लाख 24000 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 292000 से अधिक छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं वहीं 109000 से अधिक छात्र सेकंड पोजीशन आए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि कल 400000 से अधिक छात्र 12वीं पास हुए हैं जिनका सक्सेस रेट 64% रहा है. 12वीं में ह्यूमैनिटीज ग्रुप में जयंत यादव की 487 रैंक आई है. जयंत सहारा पब्लिक स्कूल शाजापुर से पढ़ाई की है. मैथ साइंस ग्रुप में अंशिका मिश्रा शिक्षा इंटरनेशनल रीवा से 493 नंबर लेकर पहला स्थान लेकर आई है. कॉमर्स ग्रुप में मुस्कान दागी सरस्वती शिशु मंदिर विदिशा से 493 नंबर लेकर आई है.

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: mpbse.nic.in या mpresults.nic.in
होम पेज पर दिए गए एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुलेगी और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

इसके साथ ही आप एमपीबीएसई मोबाइल ऐप ( MPBSE MOBILE App ) पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐप में नो योअर रिजल्ट ऑप्शन का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर तथा आवेदन क्रमांक डालकर रिजल्ट देख सकते है.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 14 लाख बच्चों ने छोड़ा स्कूल, हर स्कूल से 15-20 छात्रों का पढ़ाई से हुआ मोह भंग

16 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए थे शामिल

मध्य प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गईं, जबकि इंटर बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं. एमपीबीएसई के अनुसार, 2024 में दोनों परीक्षाओं में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए. जबकि इस परीक्षा में ​​साढ़े 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे.

मध्य प्रदेश में 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का रिजल्ट 23 अप्रैल को जारी हो चुका है. 8वीं क्लास का रिजल्ट 87.71 फीसदी रहा है, जबकि 5वीं क्लास का रिजल्ट 90.97 फीसदी रहा है. 5वीं क्लास में कुल 90.97% बच्चे पास हुए हैं, जिनमें सरकारी स्कूल में 91.53% और प्राइवेट स्कूलों में 90.18% रिजल्ट रहा.

ज़रूर पढ़ें