MP में 2500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन, सहायक प्राध्यापक और लाइब्रेरियन के करीब 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. जानें डिटेल्स और अप्लाई करने की आखिरी तारीख-
mp_jobs

एमपी में बंपर भर्ती

MP News: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमे डेंटल सर्जन, सहायक प्राध्यापक और लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं. इन अलग-अलग पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख भी अलग-अलग है. इच्छुक अभ्यर्थी इन भर्ती परीक्षाओं के लिए MPSSC की ऑफिशियल साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

डेंटल सर्जन के 385 पद

डेंटल सर्जन के 385 पदों के लिए भर्ती होनी है. इनमें 99 पद आरक्षित वर्ग के लिए, 58 पद अनुसूचित जाति के लिए, 98 पद अनुसूचित जनजाति के लिए, 92 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और 38 पद EWS के लिए शामिल हैं. मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस या समकक्ष योग्यता वाले इच्छुक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2025 है.

लाइब्रेरियन के 80 पदों के लिए भर्ती

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन के 80 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है. सामान्य के लिए 21 पद, OBC के लिए 22 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 13 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 16 पद और EWS के लिए 8 पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में हैं 5 UNESCO विश्व धरोहर स्थल, देखें लिस्ट

सहायक प्राध्यापक के 2117 पदों के लिए भर्ती

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अलग-अलग विषयों के सहायक प्राध्यापक के 2117 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुल 27 वषियों के लिए होनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 मार्च 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

विषयपद
कंप्यूटर एप्लिकेशन7
बॉटनी 190
केमिस्ट्री 199
मैथिमेटिक्स 177
फिजिक्स 186
जूलॉजी 187
हिन्दी 113
पॉलिटिकल साइंस 124
इकोनॉमिक्स 130
इंग्लिश 96
हिस्ट्री 97
कॉमर्स 111
कंप्यूटर साइंस87
सोशियोलॉजी 92
जियोग्राफी96
उर्दू 3
स्टेटिस्टिक्स 8
जियोलॉजी 15
संस्कृत प्राचार्य 2
म्यूजिक 2
संस्कृत लिट्रेचर 3
संस्कृत व्याकरण 1
योग विज्ञान 1
मराठी1
संस्कृत ज्योतिष 1
वेदा 1
स्पोर्ट्स ऑफिसर 187

कैसे करें अप्लाई

इन सभी पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें