MP News: कांग्रेस छोड़ने की खबरों को मुरैना की महापौर ने बताया अफवाह, बोलीं- विकास कार्यों के लिए होती है दूसरे दलों के नेताओं से मुलाकात
MP News: पिछले 24 घंटों से मुरैना की कांग्रेस नेता और महापौर शारदा सोलंकी की पार्टी छोड़ने की खबरों पर विराम लग गया है. उन्होंने कहा है कि मैं बीजेपी नहीं ज्वाइन कर रही हूं. मैं किसी भी बड़े नेता से नहीं मिली हूं. हमारी मुलाकात सिर्फ क्षेत्र के विकास के लिए होती है. दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शारदा सोलंकी की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद अटकले लगाई जा रही थी कि वो कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएंगी.
आपको बता दें कि साल 2022 में मुरैना से शारदा सोलंकी कांग्रेस से महापौर बनी थीं. उनकी इलाके में मजबूत पकड़ मानी जाती है. वो 14684 वोट से चुनाव जीती थीं. महापौर शारदा सोलंकी के जेठ बाबूलाल सोलंकी भी मुरैना से सांसद रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: मोहन यादव सरकार की एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
कांग्रेस में डर का माहौल
भले ही कांग्रेस की महापौर कांग्रेस छोड़ने से इंकार कर रही हों, लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस के राज्य निर्वाचन संबंधी कामकाज के प्रभारी जेपी धनोपिया ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि शारदा सोलंकी पर बीजेपी की ओर से दबाव बनाया जा रहा है. उनके जाति प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है. बीजेपी विपक्ष को तोड़कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
मुरैना कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ महापौर की तस्वीर आने के पहले ही इस बात का जिक्र किया था कि वो पार्टी छोड़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि हमने भी यह सुना है कि महापौर बीजेपी में जा सकती हैं. मैं उनसे मिलने गया था, लेकिन पता चला कि वे भोपाल या दिल्ली में है उनके बेटे से मंगलवार को बात हुई थी.