MP Bypoll Result: उपचुनाव को लेकर Vistaar News पर नरोत्तम मिश्रा का Reaction, बोले- बीजेपी शत-प्रतिशत जीतेगी

MP News: पूर्व गृह मंत्री ने कहा, 'महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना लागू होना एक बात थी. वहां जनता बांटने वालों को और झूठ बोलने वालों को समझ चुकी थी. लोकसभा में बाबा साहब के संविधान को हाथ में लेकर झूठ बोला
Narottam Mishra's reaction on Vistaar News regarding the by-election, said- BJP will win 100 percent

पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)

MP Bypoll Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. जहां महाराष्ट्र में बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाई हुई है वहीं झारंखड में झारखंड मुक्ति मोर्चा से बीजेपी गठबंधन पिछड़ते हुए दिख रही है. एमपी की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर के रूझान आ रहे हैं. बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव आगे और कांग्रेस के राजकुमार पटेल पीछे चल रहे हैं. वहीं 18वें राउंड में विजयपुर सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा बढ़त बनाए हुए हैं और बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत पीछे चल रहे हैं.

दो राज्यों के विधानसभा चुनाव और उपचुनाव को लेकर पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है

महाराष्ट्र में हिंदुत्व का कार्ड चला, वहीं बुधनी में पिछड़ रहे हैं और विजयपुर में आगे चल रहे हैं

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बुधनी जीत रहे हैं. हम शत-प्रतिशत जीत रही हैं. वो ऐसा इलाका है जहां बीजेपी कभी आगे नहीं रही है. आखिरी में बीजेपी जीतेगी.

बुधनी में गुटबाजी की बात पर बोले

पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि वह(शिवराज सिंह चौहान) स्वयं भी लड़ते तो उस इलाके में हमें कम बढ़त मिलती थी. पिछले रिकॉर्ड में ऐसा ही रहा है. निश्चित तौर पर बीजेपी जीतेगी.

ये भी पढ़ें:  बुधनी और विजयपुर सीट पर बीजेपी को बढ़त, सीएम मोहन यादव बोले- पार्टी पर जनता का भरोसा

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिल रही है क्योंकि लाडली बहना जैसी योजना चल रही है

पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना लागू होना एक बात थी. वहां जनता बांटने वालों को और झूठ बोलने वालों को समझ चुकी थी. लोकसभा में जिस तरह से बाबा साहब के संविधान को हाथ में लेकर झूठ बोला. नागपुर, विदर्भ और मुंबई तक का कार्यक्षेत्र बाबा साहब का ही है. लोग समझ गए कि ये लोग झूठे हैं और बांटना चाहते हैं. कभी जातिगत जनगणना के नाम पर बांटना चाहते हैं तो कभी हिंदु और हिंदुत्व के नाम पर बांटना चाहते हैं. पीएम मोदी का एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा लोगों के मन अंदर एक शेप ले लिया. बांटने वालों को तो हटाना ही चाहिए और हटा दिया. पत्ते की तरह उड़ रहे हैं.

EVM के गलत तरीके से इस्तेमाल पर बोले कि किसी ने EVM की बात की तो, किसी ने मशीनरी की बात की और किसी ने पैसे की बात की. कांग्रेस जहां हारती है वहां इसी तरह की बात करती है.

झारखंड में एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे नारा नहीं चला

इस सवाल के जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘झारखंड मैं गया नहीं तो मुझे सही स्थिति नहीं पता है. मैं कुछ कहूंगा तो अर्थ का अनर्थ हो जाएगा.

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बना रही है तो देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे

कहा कि अभी इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी…कल तक स्थिति साफ हो जाएगी.

विजयपुर में कांग्रेस को आदिवासी वोट पर बोले

पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के साथ आदिवासी समाज कभी नहीं था.  कांग्रेस अमरवाड़ा में भी यही कह रहे थे कि आदिवासी समाज हमारे साथ हैं.

ज़रूर पढ़ें