MP News: आज से भोपाल में नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप की शुरुआत, देश भर से आए 80 राइडर्स दिखाएंगे करतब

MP News: यह एफएमएससीआई(FMSCI) नेशनल सुपर क्रॉस चैम्पियनशिप का तीसरा राउंड है. इससे पहले इसका पहला और दूसरा राउंड नासिक और कोयंबटूर में हो चुका है. इसके बाद के राउंड पंचगनी, कोच्चि और बेंगलुरु में होंगे
national supercross championship bhopal

नेशनल सुपरक्रॉस चैंपियनशिप, भोपाल

MP News: राजधानी भोपाल के गांधीनगर में फादर एंजेल स्कूल सामने ग्राउंड में नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप रविवार से शुरू हुई. एसएक्स-1 क्लास में राइडर्स दम दिखाएंगे. गॉडस्पीड रेसिंग एसोसिएशन और भोपाल मोटर स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इस इवेंट में करीब 80 से अधिक राइडर्स भोपाल पहुंचे हैं.

यह एफएमएससीआई(FMSCI) नेशनल सुपर क्रॉस चैम्पियनशिप का तीसरा राउंड है. इससे पहले इसका पहला और दूसरा राउंड नासिक और कोयंबटूर में हो चुका है। इसके बाद के राउंड पंचगनी, कोच्चि और बेंगलुरु में होंगे

ये भी पढ़ें: 10 महीने बाद कांग्रेस की 177 सदस्यीय टीम घोषित, कमलनाथ-दिग्विजय का दबदबा; पटवारी बोले- राजनीति में संतुलन जरूरी

शनिवार यानी 26 अक्टूबर को नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप का प्रैक्टिस आयोजन किया गया. इसे लेकर शहर के गांधी नगर में प्रैक्टिस राउंड रखा गया था. इस प्रैक्टिस राउंड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. भोपाल में हुए इस आयोजन में बेहद रोमांचकारी दृश्य देखने को मिले जिसमें हवाओं में उड़ती हुई गाड़ियों ने देखने वालों के मन को मोह लिया. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद किया.

विदेशी बाइक्स देखने को मिलेंगी- आसिफ अली

भोपाल मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सैयद आसिफ अली ने बताया कि इस इवेंट में कई प्रकार की विदेशी बाइक्स और देश के विभिन्न हिस्सों से राइडर्स भोपाल पहुंचे हैं. इसे देखने के लिए शहरवासियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें