फिल्मी स्टाइल में तहसीलदार ने किया जनपद CEO को किडनैप, प्रेम प्रसंग का निकला एंगल, अब कलेक्टर ने लिया ये एक्शन

MP News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले की जावद जनपद के CEO को प्रेम प्रसंग के मामले में किडनैप कर लिया गया. इस मामले में आरोपी तहसीलदार और 5 पटवारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.
neemuch_ceo

जनपद CEO अपहरण केस

MP News: मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch News) जिले की जावद जनपद पंचायत (Jawad Janpad Panchayat) के CEO आकाश धार्वे की किडनैपिंग कर ली गई. यह अपहरण तहसीलदार रंधावा ने 5 पटवारियों के साथ मिलकर किया. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही नीमच और उज्जैन पुलिस ने मिलकर किडनैपर्स को पकड़ा और CEO आकाश धार्वे को सुरक्षित बचा लिया. शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर सामने आया. अब इंदौर कलेक्टर ने तहसीलदार जगदीश रंधावा के खिलाफ एक्शन लिया है. साथ ही 5 पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी करने की बात कही है.

जावद जनपद CEO का अपहरण

घटना नीमच जिले की जावद जनपद की है. जावद जनपद के पंचायत के CEO आकाश धार्वे का गुरुवार सुबह अपहरण कर लिया गया. इस घटना की जानकारी तुरंत आकाश के भाई ने पुलिस को दी. इसके बाद नीमच कैंट थाना पुलिस हरकत में आई और उनका पीछा करते हुए नागदा पुलिस को अलर्ट किया.

दो जिलों की पुलिस ने CEO को बचाया

उज्जैन की नागदा पुलिस और नीमच कैंट थाना पुलिस ने नागदा में नाकाबंदी कर दोनों संदिग्ध वाहनों को रोका और CEO आकाश को सकुशल बचा लिया. इसके बाद अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस उन्हें नीमच लेकर पहुंची.

प्रेम प्रसंग और लिव- इन का मामला आया सामने

आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जब पूछताछ की गई तो शुरुआती जांच में सामने आया कि CEO आकाश धार्वे बीते कुछ सालों से एक महिला के साथ लिव इन में रहे रहे थे. यह महिला बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा की मौसेरी बहन है. बुधवार रात महिला अपने परिजनों के साथ CEO आकाश के घर पहुंची और हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ें- MP के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन से जुड़ी जरूरी खबर, लागू होने वाले हैं नए नियम

जानकारी के मुताबिक साल 2023 में दोनों अलग हो गए थे, जिस पर पंचायत ने धार्वे को युवती के साथ रहने का फैसला सुनाया था. लेकिन धार्वे और उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं हुआ था. इस बात को लेकर विवाद चल रहा था.

अगली सुबह कर लिया किडनैप

बुधवार रात हंगामा करने के बाद गुरुवार सुबह युवती के परिजनों ने मिलकर इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने 12 अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लिया है. अपहरणकर्ता में 1 तसीलदार और 5 पटवारी भी शामिल हैं. आरोपी तहसीलदार जगदीश टूड़ला आकाश को किडनैप कर इंदौर ले जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- Indore: महाकाल दर्शन कर लौट रही ट्रैवलर की टैंकर से टक्कर, चपेट में आई बाइक भी, 6 की मौत

इंदौर कलेक्टर ने लिया एक्शन

इस मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने तहसीलदार जगदीश रंधावा को हटाते हुए भू अभिलेख शाखा में अटैच किया है. साथ ही पांचों पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई होने की भी बात कही है.

ज़रूर पढ़ें