MP News: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, टैरिफ में 3.46 फीसदी तक की बढ़ोतरी, 7 दिन बाद से लागू होंगे रेट
सांकेतिक तस्वीर
Electricity Consumer News: मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Madhya Pradesh Electricity Regulatory Commission) ने बिजली के दाम को लेकर नया टैरिफ प्लान जारी किया है. बिजली के बिलों में 3.43 फीसदी का इजाफा किया गया है. बिजली के नए दाम 7 दिन बाद से लागू होंगे. नियामक आयोग ने न्यूनतम प्रभार भी खत्म कर दिया है.
उपभोक्ताओं को मिली छोटी सी राहत
बिजली कंपनियों ने प्रदेश सरकार से 7.52 फीसदी तक बिजली के दाम बढ़ाने की अपील की थी. इस मांग को नकारते हुए मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने केवल 3.46 फीसदी की बढ़ोतरी की. इससे ग्राहकों को थोड़ी से राहत जरूर मिली है. अप्रैल महीने से बिजली की नई दरें लागू की जाएंगी.
‘100 यूनिट में 24 रुपये की बढ़ोतरी’
विद्युत नियामक आयोग ने लो प्रेशर और मौसमी हाई प्रेशर उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत दी है. नियामक आयोग ने न्यूनतम प्रभार भी खत्म कर दिया है. बिजली के 100 यूनिट में 24 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन उपभोक्ताओं पर इसका भार नहीं पड़ेगा. वहीं अटल ज्योति योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाएगी. स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को सोलर अवधि के दौरान ऊर्जा प्रभाव 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: गुड़ी पड़वा की सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं, विस्तार न्यूज़ पर बोले- हम सब एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं
कुछ इस तरह रहेगा स्लैब
जीरो से 50 यूनिट वाले बिजली उपभोक्ताओं को पहले 4.27 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होता था. अब उन्हें 4.45 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा. 51 से 150 यूनिट के लिए 5.23 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान करना होता था, अब उन्हें 5.41 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा. 51 से 300 यूनिट वाले उपभोक्ताओं को जहां पहले 6.61 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान करना होता था. अब 6.79 प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान करना होगा.