MP News: सियाराम बाबा के निधन की खबर निकली फर्जी, सेवकों ने कहा- स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, अफवाह न फैलाएं

MP News: सियाराम बाबा के सेवकों का कहना है कि बाबा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. सेवकों ने आगे कहा कि कुछ लोग बिना जानकारी के सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं
The news of Siya Ram Baba's death turned out to be fake

प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा

MP News: रविवार यानी 8 दिसंबर की रात निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के निधन की खबर आई जो बाद में फर्जी निकली. कुछ दिनों से बाबा बीमार चल रहे थे. इसके बाद उनका इलाज जारी था. डॉक्टर्स की निगरानी में उनका ट्रीटमेंट जारी है. सियाराम बाबा लगातार अपने भक्तों के संपर्क में रहते हैं लेकिन रविवार को स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बाबा के सेवकों और डॉक्टर्स ने उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया.

बाबा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है- सेवक

सियाराम बाबा के सेवकों का कहना है कि बाबा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. सेवकों ने आगे कहा कि कुछ लोग बिना जानकारी के सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं. आश्रम के सेवकों ने अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: एमपी में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला, अरुण कुमार को मुख्यमंत्री के उपसचिव की जिम्मेदारी

हजारों की संख्या में भक्त आश्रम पहुंचे

बाबा के निधन की खबर सुनकर हजारों की संख्या में भक्त भट्टयाण आश्रम पहुंचे. ये आश्रम नर्मदा नदी के किनारे स्थित है. बाबा के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी भक्त को मिलने नहीं दिया गया. बाबा के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है. किसी भी स्थिति के लिए एक एंबुलेंस को तैनात किया गया है.

स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं बाबा- SDOP

खरगोन जिले के कसरावद के SDOP मनोहर सिंह गवली ने जानकारी दी कि बाबा अभी स्वस्थ हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए.

खरगोन सांसद ने किया पोस्ट

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि आज खरगोन के ग्राम भट्टयान के आश्रम में निवासरत प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और संत परम पूज्य सियाराम बाबा जी के चरणों मे वंदन कर कुशलक्षेम जाना

इसके साथ ही इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी बाबा के स्वस्थ होने की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर दी.

ज़रूर पढ़ें