MP News: इंदौर के आदिवासी कन्या छात्रावास की वार्डन के शर्मनाक हरकतों की होगी जांच, सभी गर्ल्स हॉस्टल में लगेंगे नाइट विजन कैमरे

MP News:  मंत्री विजय शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री इस पूरे मामले को लेकर काफी गंभीर है और जो घटनाएं सामने आई है, उसे संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री द्वारा 8 मंत्रियों की एक कमेटी का गठन किया है
Tribal Girls Hostel

आदिवासी कन्या छात्रावास

MP News: इंदौर में चोरल स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास की वार्डन द्वारा होस्टल में बाहरी पुरुषो के साथ शराबखोरी करने, लड़कियों को पुरुषो के साथ खाना खाने के लिए दबाव बनाने, लड़कियों को होस्टल से बाहर ले जाने, लड़कियों को ड्रिंक में नशा देने और अन्य शिकायतों को लेकर शासन ने गंभीरता दिखाई है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग के मंत्री विजय शाह शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने चोरल स्थित आदिवासी छात्राओं के हॉस्टल में सामने आई अनियमितता और गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर मीडिया से चर्चा की.

ये भी पढ़ें: ‘तुम्हारा बेटा गैंगरेप के मामले में पकड़ा गया’, Gwalior में रिटायर्ड DSP के भाई को ठगों ने किया फोन, ठग लिए 80 हजार

मामले की सीएम मोहन यादव हैं गंभीर

मंत्री विजय शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री इस पूरे मामले को लेकर काफी गंभीर है और जो घटनाएं सामने आई है, उसे संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री द्वारा 8 मंत्रियों की एक कमेटी का गठन किया है, जो प्रदेश के सभी एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासी छात्रावासों की जांच करेगी. साथ ही इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट वह 15 दिनों में सीएम को सौंपेंगे.

मंत्री शाह ने बताया कि प्रदेश के सभी शासकीय कन्या छात्रावास में सुरक्षा के इंतज़ाम करने के निर्देश दिए गए है जिसमें हॉस्टल में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे और पंचिंग मशीन लगाए जाएगी, इससे हॉस्टल में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड रहेगा.

ज़रूर पढ़ें