MP News: पलवल स्टेशन पर चल रहा नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क, भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त, कई के रूट बदले

MP News: इस कार्य के कारण भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त/आंशिक निरस्त किया जा रहा है.
symbolic photo

प्रतीकात्मक फोटो

MP News: उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. यह कार्य पलवल और न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच रेल संपर्क को सुधारने के लिए किया जा रहा है. इस कार्य के कारण भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त/आंशिक निरस्त किया जा रहा है:

निरस्त की गई ट्रेनें:

1.गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति – निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 06.09.24, 07.09.24, 08.09.24, 09.09.24, 10.09.24, 11.09.24, 12.09.24, 13.09.24, 14.09.24, 15.09.24 को निरस्त रहेगी.
2.गाड़ी संख्या 12156 (निजामुद्दीन – रानी कमलापति एक्सप्रेस) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 06.09.24, 07.09.24, 08.09.24, 09.09.24, 10.09.24, 11.09.24, 12.09.24, 13.09.24, 14.09.24, 15.09.24 को निरस्त रहेगी.
3.गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति – निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 17.09.24 को निरस्त रहेगी.
4.गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन – रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 17.09.24 को निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ें: इंदौर में निर्माणाधीन रिसॉर्ट के कॉटेज की छत गिरी, नीचे सो रहे 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत

शोर्ट टर्मिनेट/ शोर्ट ओरिजिनेट गाड़ियाँ:

1.गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर – निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 05.09.2024 से 16.09.2024 तक आगरा कैंट स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी.
2.गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन- जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 06.09.2024 से 17.09.2024 तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी.

मार्ग परिवर्तन:

1.गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन – जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024, 30.08.2024, 31.08.2024, 01.09.2024, 02.09.2024, 03.09.2024, 04.09.2024, 05.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी.

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.

ज़रूर पढ़ें