MP के नर्सिंग स्टूडेंट्स को 4 सालों से नहीं मिली स्कॉलरशिप, विपक्ष का आरोप- राशि में बंदरबांट हुआ

MP Nursing Scholarship: प्रदेश में नर्सिंग के 70 हजार छात्र हैं. जिनकी 100 करोड़ रुपये की राशि अटकी हुई है. ये राशि पिछले 4 सालों से नहीं मिली है
Nursing students in Madhya Pradesh have not received scholarships for the past 4 years

मध्य प्रदेश में 4 सालों से नहीं मिल रही नर्सिंग स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप

MP Nursing Scholarship: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले का खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है. छात्रों को पहले परीक्षाओं के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है और अब स्कॉलरशिप की राशि का इंतजार भी लंबा होता जा रहा है. चार सालों से स्कॉलरशिप की राशि ना मिलने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी खतरा मंडरा रहा है.

प्रदेश में नर्सिंग के 70 हजार स्टूडेंट्स

प्रदेश भर में नर्सिंग के करीब 70 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं. जिनकी बीते चार सालों से स्कॉलरशिप नहीं मिली है. नर्सिंग स्टूडेंट्स मुश्किल हालातों के बीच पढ़ाई कर रहे हैं. एससी-एसटी और ओबीसी स्टूडेंट्स के सामने स्कॉलरशिप ना मिलने से पढ़ाई आगे कर पाना मुश्किल हो रहा है. मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चे मुश्किल हालातों के बीच पढ़ाई कर रहे हैं.

100 करोड़ रुपये की राशि अटकी है

प्रदेश में नर्सिंग के 70 हजार छात्र हैं. जिनकी 100 करोड़ रुपये की राशि अटकी हुई है. ये राशि पिछले 4 सालों से नहीं मिली है. नर्सिंग बीएससी के SC स्टूडेंट्स और नर्सिंग बीएससी के ST स्टूडेंट्स को 56,000 रुपये की राशि मिलती है. वहीं नर्सिंग बीएससी के OBC स्टूडेंट्स को 30,000 रुपये की राशि मिलती है. GNM के SC कैटेगरी और GNM के ST कैटेगरी को 57,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलता है. वहीं GNM के OBC कैटेगरी के छात्रों को 20,000 रुपये की राशि मिलती है.

ये भी पढ़ें: GIS के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए एक्शन प्लान तैयार, जानिए कैसे पूरी होगी पूरी प्रोसेस

विपक्ष ने साधा निशाना

विपक्ष लगातार स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये आपने जीआईएस पर खर्च कर दिए. अधिकारियों ने इसके नाम पर करोड़ों की राशि का बंदरबांट किया. उन्होंने आगे कहा कि स्टूडेंट्स का हक आप मार रहे है. स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है.

10-15 दिनों में मिलेगी स्कॉलरशिप’

स्कॉलरशिप में देरी को लेकर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का कहना है कि स्कॉलरशिप को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. आने वाले 10 से 15 दिनों में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप की राशि मिल जाएगी. छात्रों के प्रति सरकार सजग है. सीबीआई जांच के चलते ही स्कॉलरशिप में देरी हुई है.

ज़रूर पढ़ें