MP News: नाम है रामबाई और राम नाम की बात करने वालों से ‘आपत्ति’, पथरिया की पूर्व विधायक का VIDEO वायरल
पूर्व विधायक रामबाई के बिगड़े बोल
MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व विधायक रामबाई एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रामबाई ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साधु-संतों पर सवाल उठा दिए हैं. उनके बयान के बाद बवाल मच गया है. साथ ही वीडियो भी वायरल हो रहा है.
राम नाम की बात करने वालों से ‘आपत्ति’
पूर्व विधायक रामबाई जनता को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान साधु-संतों पर सवाल उठा दिए थे. उन्होंने कहा- ‘साधु-संत कहते हैं कि उनकी बात भगवान राम से होती है, भगवान कृष्ण से होती है, हनुमान जी से होती है, लेकिन वो घटना से पहले क्यों नहीं बताते कि कहां पर ब्लास्ट होने वाला है.’
पूर्व विधायक रामबाई ने कहा- ‘यदि इनकी साधना में सत्य है तो घटना घटित होने से पहले इन्हें बोध क्यों नहीं होता..? भारत देश में सरकारें ऐसी बैठी हैं कि जहां अधिकारी और कर्मचारियों के लगभग साधु-संत पैदा हो गए हैं. जहां राम की बातें, श्याम की बातें होती हैं. वहां किसी की राम से बात होती है किसी कि भाभी राधे मां से बात होती है, किसी कि श्रीकृष्ण से बात होती है तो किसी की हनुमान जी से बात होती है.’
उन्होंने आगे कहा- ‘यदि इनकी साधना में सत्य है तो यह क्यों नहीं बता देते कि यहां बम फूटने वाला है? सरकार है इतना खर्च कर रही हैं इससे अच्छा है इन्हीं महाराज से क्यों नहीं पूछ लेते कि कौन सी आफत आने वाली है.’
बता दें कि पूर्व विधायक रामबाई पहली बार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में नहीं आई हैं. वह अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में वह प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल से हार गई थीं.