MP News: वल्लभ भवन में अब विजिटर्स को मिलेगी ई-पास की सुविधा, लाइन में खड़े होकर पास बनवाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति

MP News: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों सरकार कैबिनेट में एक प्रस्ताव लेकर आई थी. मंत्रालय में कैबिनेट को ऑनलाइन करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है. कैबिनेट की एजेंडे़ मंत्रियों को टैबलेट में दिए जाएंगे
Vallabh bhawan, Bhopal

वल्लभ भवन (फाइल फोटो)

MP News: राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन अब हाईटेक और डिजिटल फ्रेंडली होने जा रहा है. अब विजिटर को ई -पास की सुविधा जल्द ही दी जाएगी. इसे विजिटर को फायदा होगा. लाइन में खड़े होकर पास बनवाने से मुक्ति मिलेगी. मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी भवन में यह सुविधा जल्द ही लागू की जाएगी. मंत्रालय में कर्मचारी को काम करने के लिए ई-मंत्रालय सिस्टम लागू किया गया है. मंत्रालय में सारा कामकाज ऑनलाइन अब किया जा रहा है.

सार्थक एप से लगा सकेंगे ऑनलाइन अटेंडेंस

इसके साथ ही कर्मचारियों का ऑनलाइन अटेंडेंस भी लगवाने के लिए सार्थक एप बनाया गया है. सार्थक एप के जरिए प्रदेश पर कर्मचारी ऑनलाइन ही अटेंडेंस देते हैं. इसके साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली लिखने के लिए भी पोर्टल तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: इंदौर का फेमस हिंगोट युद्ध; दो गांव के लोग एक-दूसरे पर फेंकते हैं जलते हुए हिंगोट, ऐसे तय होता है विजेता

ई-कैबिनेट और ऑनलाइन विधानसभा करने की तैयारी

मध्य प्रदेश में पिछले दिनों सरकार कैबिनेट में एक प्रस्ताव लेकर आई थी. मंत्रालय में कैबिनेट को ऑनलाइन करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है. कैबिनेट की एजेंडे़ मंत्रियों को टैबलेट में दिए जाएंगे. जिससे ऑनलाइन कैबिनेट की व्यवस्था हो सके. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा की कार्रवाई ऑनलाइन और टीवी में प्रसारित करने की मांग कर रही है.

विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन किया जा चुका है लेकिन लाइव फीड के लिए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर अधिकारियों से चर्चा भी कर चुके हैं. यह काम कब तक पूरा होगा. इस पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई जवाब आया नहीं है.

ज़रूर पढ़ें