अपनी जन्मभूमि पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, दोनों समधियों के साथ गांव में मनाया बेटों की शादी का जश्न

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी का जश्न शुरू हो गया है. इस बीच उन्होंने अपनी जन्मभूमि जैत गांव में प्रीतिभोज का आयोजन किया.
mp_news_shivraj

शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी का जश्न

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व CM और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर शहनाइयां बज रही हैं. 14 फरवरी को उनके दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों बेटों के जीवन में शुरू होने वाले नए अध्याय से पहले शिवराज सिंह चौहान अपनी जन्मभूमि पहुंचे. अपने पैतृक गांव में उन्होंने प्रीतिभोज का आयोजन किया. इस आयोजन में उनके दोनों समधी शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास की जनता के साथ जश्न मनाया और सबका आशीर्वाद लिया.

शिवराज सिंह चौहान के पैतृक गांव में बेटों की शादी का जश्न

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिला स्थित अपने पैतृक गांव बुधनी के जैत पहुंचे. यहां उन्होंने गांव की जनता और आसपास के लोगों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था. इस प्रीतिभोज शिवराज सिंह चौहान के पूरे परिवार के साथ-साथ उनके दोनों समधी भी पहुंचे.

खुशी से झूमे शिवराज, ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद

इस खुशी के मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ ‘बधाई हो बधाई’ गाने पर झूमते हुए डांस भी किया. साथ ही ग्रामीणों ने उनके दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल सिंह चौहान को जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया.

शिवराज सिंह ने कहा- ‘यहां के लोग मेरा परिवार है’

इस जश्न को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘जैत मेरी जन्मभूमि है. ये पुण्यभूमि मेरे रोम-रोम में रमी है, हर सांस में बसी है। यहां के लोग मेरा परिवार है. आज मेरा मन आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है. बुधनी विधानसभा और विदिशा संसदीय क्षेत्र की जनता ने जितना प्रेम मुझे दिया उतना ही मेरी धर्मपत्नी साधना और मेरे दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल को भी दिया है. आज जब दोनों बेटे जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं, तो आप उन्हें आशीर्वाद देने प्रीतिभोज समारोह में पधारे और हमेशा की तरह आज भी आप सबने स्नेह की वर्षा की. मेरा और आपका रिश्ता अटूट है. इस अवसर पर हमारे दोनों समधी अनुपम बंसल जी और संदीप जैन जी ने उपस्थित होकर हमारा मान बढ़ाया. आप सब परिवारजन दोनों बच्चों को आशीर्वाद देने जैत पधारे, इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार!’

ये भी पढ़ें- हाथ में डंडा लेकर मैदान पर उतरे Jyotiraditya Scindia, ऐसी उड़ाई गिल्ली, देखें कंद्रीय मंत्री का अनोखा अंदाज

ज़रूर पढ़ें