MP News: चिराग तले अंधेरा! पुलिस की ही नहीं सुनती पुलिस, ग्वालियर में पड़ोसी से परेशान सिपाही ने लगाई कलेक्टर से गुहार

MP News: ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले SAF जवान राकेश श्रीवास ने पड़ोस में रहने वाले ई-रिक्शा चालक से परिवार को बचाने की गुहार कलेक्टर से लगाई है.
Rakesh Shrivas, a soldier posted in SAF

SAF मे पदस्थ जवान राकेश श्रीवास

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित नक्सल बेल्ट में पदस्थ एसएएफ जवान और उसके परिवार का एक ई-रिक्शा चालक ने जीना बुहाल कर दिया है,जवान ने ई-रिक्शा चालक की शिकायत ग्वालियर कलेक्टर से करते हुए मदद की गुहार लगाई है, SAF जवान का आरोप है कि इस मामले में सबंधित थाना पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है.

कलेक्टर से लगाई गुहार

दरअसल, ग्वालियर शहर की सड़कों पर भी ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और गुंडागर्दी ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है, जिसके चलते कलेक्टर को इनको लेकर सख्त प्लान तैयार करना पड़ रहा है. वहीं सड़को के बाद अब ई-रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी घरों तक पहुंच गई है,इनसे पीड़ित कोई आम ही नही SAF में पदस्थ जवान और उसका परिवार भी है, ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले SAF जवान राकेश श्रीवास ने पड़ोस में रहने वाले ई-रिक्शा चालक से परिवार को बचाने की गुहार कलेक्टर से लगाई है.

ये भी पढ़ें: घोर कलयुग! दहेज में कार के लिए पति ने ही बना लिया पत्नी का अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा Blackmail

ई-रिक्शा चलाने वाले से परेशान है जवान

राकेश ने कलेक्टर को की गई शिकायत में बताया है कि पड़ोस में रहने वाला बृज किशोर जाटव ई-रिक्शा चलाता है. लेकिन वह उसके घर की देहरी पर हर रोज अपना ई-रिक्शा रखकर उनका दरवाजा बंद कर देता है जब इसका विरोध किया जाता है तो परिवार के लोगों को धमकी देने के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है. वह नौकरी के चलते बालाघाट में पदस्थ है ऐसे में ग्वालियर में रहने वाला उनका परिवार असुरक्षा महसूस करता है, सबसे ज्यादा दर्द इस बात का भी है कि इस मामले की पूर्व में दो बार शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की जा चुकी है फिर भी थाटीपुर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसके चलते अब जान माल की सुरक्षा का भी खतरा पैदा हो गया है. हालांकि SAF जवान की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसपी को इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा है.

ज़रूर पढ़ें