MP News: पुलिस की रात में गश्त की खुली पोल, घर में घुसकर व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपए और जेवरात लूट ले गए बदमाश
MP News: आम व्यक्ति पहले सड़को पर सुरक्षित नहीं था, लेकिन अब वह अपने ही घर में भी सुरक्षित नहीं बचा है. इंदौर में चोरी की नियत से घर में घुसे बदमाशो ने विरोध करने पर घर स्वामी पर जानलेवा हमला कर दिया. शहर के बीचोबीच 56 दुकान के नजदीक एक साड़ी व्यापारी पर हमला कर उसके घर में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
इस मामले में तुकोगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन इस मामले में पुलिस की रात्रि गश्त की पोल जरूर खुल गई है. इंदौर के 56 दुकान के समीप साड़ी व्यापारी पलाश जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं. देर रात पलाश अपने परिवार के साथ मकान के निचले हिस्से में सो रहे थे, इसी दौरान पहली मजिल पर शोर होने पर पलाश देखने गए तो 2 व्यक्ति घर में चोरी कर रहे थे. इन्हें जब पलाश ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पलाश पर हमला कर दिया, जिसमे पलाश गंभीर घायल भी हो गए. उनके सिर, पेट और हाथ पर चोटे आई है. इसके बाद पलाश की पत्नी द्वारा शोर मचाने पर बदमाश भाग गए. लेकिन बदमाश पलाश के घर से नगदी और जेवरात सहित लगभग 4 लाख रुपए का माल लेकर फरार होने में कामयाब हो गए. पलाश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार जारी है.
काम करने आने वाले मजदूरों पर शक
पलाश के मकान की पहली मंजिल पर कुछ काम चल रहा है, जिसके चलते कई मजदूर पिछले कुछ दिनों से उनके घर आते रहे हैं. वे काम करके गए थे तो पहली मंजिल का गेट बंद करके नहीं गए थे, वहीं से चोरों के घुसने की बात कही जा रही है. इलाके के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक करने पर पुलिस को दो बदमाश नजर आए हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
वारदात से पॉश इलाके में दहशत
शहर के पॉश इलाके में हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. पलाश जैन के यहां कुछ दिन पहले भी चोरी हुई थी, जिसके आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने आधा माल भी बरामद कर लिया था. लेकिन इस बार जिस तरह से लूट की यह वारदात हुई है, उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.