‘धन कुबेर’ सौरभ की काली कमाई के थे कई जरिए, NGO की जमीन पर पत्नी के लिए बनवा रहा था स्कूल

MP News: मध्य प्रदेश के 'धन कुबेर' सौरभ शर्मा की काली कमाई को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इसके अलावा इस मामले को लेकर अब सियासत भी हो रही है.
mp news

सौरभ शर्मा केस अपडेट

MP News (विवेक राणा/भोपाल): मध्य प्रदेश के ‘धन कुबेर’ पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में उसकी काली कमाई को लेकर एक और राज खुला है. वह NGO की जमीन पर अपनी पत्नी के नाम पर स्कूल बनवा रहा था. इसके अलावा प्रदेश में सौरभ शर्मा के मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयान बाजी भी शुरू हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं.

NGO की जमीन पर स्कूल

सौरभ शर्मा भोपाल के शाहपुरा इलाके में जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर अपनी पत्नी के लिए स्कूल बनवा रहा था. यह स्कूल NGO की जमीन पर 2022 से बन रहा है. यह रहवासी इलाका है और इस रहवासी इलाके में इतने सालों से स्कूल बनाने का काम चल रहा था.

चीन से लाई स्कूल की डिजाइन

बताया जा रहा है कि स्कूल के डिजाइन और इंटीरियर के लिए सौरभ शर्मा चीन गया था. इसके अलावा डिजाइन और स्कूल के अंदर लगने वाला सामान चीन से ही आने वाला था. जिस स्कूल के लिए भवन निर्माण चल रहा है उसका डायरेक्टर सौरभ शर्मा की पत्नी को बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- MP News:’धन कुबेर’ सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर खुला बड़ा ‘राज’, नौकरी के लिए था अपात्र तो कैसे बदल गए नियम?

चढ़ा सियासी पारा

सौरभ शर्मा केस को लेकर प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ गया है. पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सौरभ शर्मा मामले में बीजेपी सरकार और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़े बयान दिए थे. उन्होंने कहा था-  ‘कमलनाथ सरकार गिरने के बाद परिवहन विभाग में नाके लिए बोली लगती थी, जो ज्यादा बोली लगाता था उसे ही चेक पोस्ट मिलता था. इन सब का हिसाब-किताब सौरभ शर्मा के पास ही होता था. कमलनाथ सरकार के समय कमलनाथ पर दबाव था कि परिवहन विभाग गोविंद सिंह राजपूत को दिया जाए. वहीं, कमलनाथ सरकार के दौरान जो बोर्ड बनाया गया था वह भाजपा सरकार के समय भंग कर दिया गया था. मैंने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.’

गोविंद सिंह राजपूत ने किया पलटवार

दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा-‘दिग्विजय सिंह की बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. दिग्विजय सिंह की कांग्रेस सरकार थी, जब पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने अपने सरकार के ऊपर क्या कहा था. बात निकलेगी तो आगे तक जाएगी, जिसके घर शीशे के होते हैं वह दूसरे के घर पत्थर नहीं मारते. जांच एजेंसियां कम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- MP News: ‘धन कुबेर’ सौरभ शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट से लगाई गुहार, कल होगी याचिका पर सुनवाई

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने भी दिया बयान

इस मामले को लेकर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने कहा-‘पूरे मामले को लेकर एजेंसी काम कर रही है. हम लोगों के लिए संतोष का विषय होना चाहिए कि एजेंसियां कम कर रही हैं. काला धन छोड़कर लोग भाग रहे हैं भारत के बाहर. सरकार काम कर रही है इसलिए इस प्रकार के लोग पकड़े जा रहे हैं.’

ज़रूर पढ़ें