MP News: CM मोहन यादव पहुंचे छिंदवाड़ा, शहीद विक्की पहाड़े को अर्पित किया पुष्प चक्र, बोले- ‘बहादुर जवान की शहादत बेकार नहीं जाने देगी सरकार’

Chhindwara soldier martyred: सीएम ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों के एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज रही है.
cm mohan yadav in chhindwara

शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपने बहादुर की शहादत को बेकार नहीं जाने देगी.

CM Mohan Yadav in Chhindwara: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद छिंदवाड़ा के जवान विक्की पहाड़े का आज अंतिम संस्कार किया जायेगा. वहीं अंतिम संस्कार से वीर जवान को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे. वहां उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े को पुष्प चक्र अर्पित किया.

हमारे बहादुर जवान पर हमें गर्व है : CM मोहन यादव

पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारे बहादुर जवान पर हमें गर्व है, जिसने अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर मातृ सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित किया. जम्मू कश्मीर में कायराना हमला हुआ. जिन्होंने यह हमला किया उनको उसकी कीमत चुकाना पड़ेगी. देश ऐसे बहादुर जवानों से ही अपनी यात्रा तय करता आया है. हमें अपनी सेना पर गर्व है. यह क्षति अपूरणीय है. राज्य सरकार अपने बहादुर की शहादत को बेकार नहीं जाने देगी. हम शहीद के बालक की भी चिंता करेंगे.

ये भी पढ़ें: एमपी में दिखेगा दलबदल का असर, तीन सीटों पर होंगे उपचुनाव, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद होगा फैसला

चुनाव प्रचार से ज्यादा जरुरी शहीद का सम्मान: CM मोहन यादव

इसके साथ ही सीएम ने आगे कहा कि शहीद जवान की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए स्मृति द्वार, वार्ड का नामकरण से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त होगा, उसको स्वीकृत करेंगे. डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों के एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज रही है. शहीद के आश्रित परिजनों में से किसी को वायु सेना में नौकरी मिल सकती है लेकिन जरुरत होने पर राज्य सरकार भी आश्रित को सरकारी सेवा प्रदान कर सकती है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि चुनाव की इस बेला में उन्होंने अपना कार्यक्रम परिवर्तित किया. वे छिंदवाड़ा पहुंचे क्योंकि हमारे लिए चुनाव प्रचार से कही ज्यादा जरुरी शहीद का सम्मान है.

4 मई को हुआ था आंतकी हमला

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था. हमले में 5 जवान घायल हो गए थे. जिसके बाद सभी को एयरलिफ्ट कर सेना के विशेष विमान से उधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां 4 मई की रात विक्की पहाड़े का निधन हो गया. जिसके बाद पार्थिव देह को 05 मई को 7.30 बजे जम्मू से नागपुर लाया गया था. अब आज शहीद का शव उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार होगा.

ज़रूर पढ़ें