MP News: बाढ़ जैसे हालातों से निपटने की तैयारी तेज, संभाग आयुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

संभागायुक्त ने सभी कलेक्टरों को नदी-नालों और जलभराव वाले सभी क्षेत्रों सहित पुल-पुलियों और बसाहट में हुए अतिक्रमण की पहचान कर उसे हटाने तथा नालों आदि की सफाई करने के भी निर्देश दिए.
MP News

भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग

MP News: भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा ने संभाग के सभी जिलों में बाढ़ और अतिवर्षा की स्थिति से निपटने के लिए कार्ययोजना एवं तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो जाएं और प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए त्वरित एक्शन के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया. संभाग आयुक्त वीसी रूम में हुई बैठक में आईजी अभय सिंह, सभी जिला कलेक्टर और एसपी, होमगार्ड कमाडेंट, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

संभागायुक्त ने सभी कलेक्टरों को नदी-नालों और जलभराव वाले सभी क्षेत्रों सहित पुल-पुलियों और बसाहट में हुए अतिक्रमण की पहचान कर उसे हटाने तथा नालों आदि की सफाई करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बाढ़ राहत और बचाव के लिए आवश्यकतानुसार अलग-अलग दल बनाकर हर जिले में व्हाटसएप ग्रुप भी बनाने के लिए कहा है. कमिश्नर ने बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमले, खाद्यान्न आदि की व्यवस्था के साथ अस्थायी आश्रय स्थलों का अभी से चयन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रत्येक टीम के आपसी समन्वय और प्रशिक्षण के निर्देश भी दिए. उन्होंने पुलिस, राजस्व, नगर निगम और नगर पालिका,जल संसाधन, लोक निर्माण, आपदा प्रबंधन आदि विभागों को तत्काल प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Modi Cabinet में बौद्ध सांसद को मिला अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय, 2022 के बाद से किसी मुस्‍ल‍िम को नहीं मिली है कमान

संभागायुक्त ने कलेक्टर्स से कहा है कि वे अपने-अपने जिलों के सभी जलाशयों की स्थिति का आकलन कर लें और अतिवर्षा की स्थिति में जलाशयों से पानी छोड़ने की विस्तृत और समयबद्ध रणनीति बनाएं. उन्होंने कहा कि अचानक पानी छोड़ने की स्थिति नहीं आना चाहिए और डेम की लगातार मॉनीटरिंग कर ऐसी प्लानिंग होना चाहिए कि बाढ़ की स्थिति ही पैदा नहीं हो. उन्होंने हर डेम के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाने के भी निर्देश दिए.

जल संसाधन विभाग से कहा गया है कि बांधों,जलाशय से पानी छोड़ने के पूर्व उसकी सूचना संबंधित जिले के कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, रेल्वे अधिकारी को दी जाए. वर्षाकाल प्रारंभ होने के पूर्व कार्यपालन यंत्री, जलद्वारों की मरम्मत, ग्रीसिंग कार्य, विद्युत व्यवस्था, अतिवर्षा की स्थिति में बांधों पर पर्याप्त स्टाफ, जल स्तर की जानकारी डाटा सेंटर को उपलब्ध कराने के साथ ही बांध पर वर्षा माप के आंकड़े प्रति घंटा प्रतिदिन एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भोपाल जिले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह बाढ़ नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है साथ ही संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है.उन्होंने बताया कि भोपाल में नालों की सफाई का कार्य पूर्व से ही चल रहा है. कलेक्टर ने कहा की भोपाल जिले में जलभराव की समस्या से निपटने सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

ज़रूर पढ़ें