MP News: देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष, जानिए क्या-क्या भेंट करेंगे
MP News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. महायुति गठबंधन ने चुनाव में बहुमत हासिल किया है. 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए गए थे. देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. अब तय हो गया है कि फडणवीस ही महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे. बाबा महाकाल से देवेंद्र फडणवीस का गहरा नाता है.
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस आते रहे हैं. बाबा का आशीर्वाद लेते रहे हैं. बाबा महाकाल के पुजारी से भी विशेष लगाव रहा है. फडणवीस ने पुजारी आशीष गुरु को शपथ ग्रहण में बुलावा भेजा है.
फडणवीस ने पुजारी पंडित आशीष से की कॉल पर बात
बाबा महाकाल के मंदिर में पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें कॉल करके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने आगे कहा कि उनके पास फोन आया है कि अगर मैं मुख्यमंत्री बनता हूं तो आपको मेरे शपथ समारोह में अवश्य पधारना है. आज महाकाल मंदिर के आशीष पुजारी महाकाल मंदिर से भस्म, लड्डू प्रसाद, रुद्राक्ष की माला और बाबा महाकाल का चित्र लेकर महाराज के लिए रवाना हो रहे हैं.
फडणवीस ने गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा को आमंत्रित किया है. उनके मुंबई आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट, रुकने और यात्रा के लिए वाहन की व्यवस्था भी की गई है. पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि वे शपथ ग्रहण समारोह के लिए आज शाम को यात्रा करेंगे और महाकाल का प्रसाद, दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला लेकर जाएंगे.
श्री राम मंदिर के उद्घाटन में मिला था न्योता
समय-समय पर देश के अलग-अलग इवेंट में महाकाल मंदिर के पुजारी शामिल होते रहे हैं. जनवरी में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के समय भी महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु को न्योता मिला था. इस कार्यक्रम में घनश्याम गुरु शामिल हुए थे. इसके अलावा मुकेश अंबानी के बेटे शादी में शामिल होने के लिए पुजारी आशीष गुरु को न्योता मिला था.