MP News: पीएम ने मध्य प्रदेश के तीन नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया, 12,850 करोड़ रुपये के हेल्थ प्रोजेक्ट भी लॉन्च
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के तीन नए मेडिकल कॉलेज और 5 नए नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअली शिलान्यास और भूमिपूजन किया. मंदसौर, नीमच और सिवनी में कॉलेज खोले जा रहे हैं. तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 एमबीबीएस(MBBS) सीटें होंगी. पीएम मोदी दिल्ली एम्स से शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े.
2 लाख आरोग्य मंदिर खोले गए- पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश की जनता को महंगे इलाज के बोझ से निकाल रहे हैं. देश इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके लिए देश भर में 2 लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर खोले गए. जहां कैंसर जैसी घातक बीमारियों की जांच हो रही है. इस कारण लोगों को समय पर इलाज मिल पा रहा है. इससे कई लोगों की जान बची है. ई-संजीवनी के तहत अब तक 30 करोड़ लोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से परामर्श ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को कहते हैं नदियों का मायका; यहां की ज्यादातर नदियां गंगा-यमुना में मिल जाती हैं
पीएम ने आगे कहा, कोरोना के समय दुनियाभर ने हमारी सफलता को देखा. आजादी के 6-7 दशक में जो नहीं हुआ वो हमने 10 साल में कर दिया. पिछले 10 साल में रिकॉर्ड संख्या में एम्स और मेडिकल कॉलेज खुले. अस्पतालों की बढ़ती संख्या बताती है कि मेडिकल की सीटें भी बढ़ रही हैं.
12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट लॉन्च
पीएम नरेंद्र मोदी ने 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर देशभर में 12,850 करोड़ रुपये के हेल्थ प्रोजेक्ट को लॉन्च किया. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के कवरेज को विस्तार दिया गया है, इसके तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा. एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार समेत 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए
सीएम डॉ मोहन यादव भी कार्यक्रम से जुड़े
नीमच में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नीमच मेडिकल कॉलेज भवन और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. सीएम ने यहां कहा कि अब बाबा रामदेव की पतंजलि संस्था यहां की औषधि फसलें खरीदेगी. इसके लिए MoU साइन हुआ है. इसके सीएम ने नीमच-झालावाड़ फोरलेन बनाने की घोषणा की.