MP News: इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम, तीनों शहरों की 700 से ज्यादा लोकेशंस पर प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा

MP News: तीनों शहरों की 700 से ज्यादा लोकेशंस पर जमीन के रेट में बढ़ोतरी होगी. प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन में जानकारी दी गई
file photo

फाइल फोटो

MP News: प्रदेश के तीन बड़े शहरों इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने जा रहे हैं. जमीन और प्रॉपर्टी को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. तीनों शहरों की 700 से ज्यादा लोकेशंस पर जमीन के रेट में बढ़ोतरी होगी. प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन में जानकारी दी गई.

इंदौर में एक साल में दूसरी बार बढ़ेंगे दाम

संपत्ति में मूल्य वृद्धि को लेकर एक साल में दूसरी बार गाइडलाइन जारी कर दी गई है. केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने इसकी मंजूरी दी. शहर की 5 हजार लोकेशंस में से 469 लोकेशंस पर मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया था. 112 जगहों पर 10 फीसदी, 190 जगहों पर 11 से 20 फीसदी, 77 जगहों पर 21 से 30 फीसदी और 90 जगहों पर 31 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि प्रस्तावित की गई थी.

नए प्रस्ताव पर 26 आपत्तियां आई थीं. इनमें से 8 को मान्य किया गया. दो इलाकों की प्रस्तावित गाइडलाइन कम की गईं जबकि एक की बढ़ाई गई. 105 नई कॉलोनियों और टाउनशिप को भी गाइडलाइन के दायरे में लाया गया है. इसके पहले अप्रैल 2023 में 2 हजार 300 इलाकों में प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ाई गई थी.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में 9 नवंबर से शुरू होगा स्काई डायविंग फेस्टिवल, 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्काई डायवर्स दिखाएंगे करतब

जबलपुर की 190 लोकेशंस पर बढ़ेंगे दाम

केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने जिले में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दी है. 190 लोकेशंस पर प्रॉपर्टी के दाम में बढ़ोतरी होगी. इन 190 लोकेशंस पर 2.31 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. बरेला, बरगी, नयागांव, पचपेढ़ी और नेपियर टाउन में भी दाम बढ़ेंगे. अब प्रॉपर्टी की खरीदने के साथ-साथ रजिस्ट्री कराना भी महंगा हो जाएगा. गाइडलाइन में शहर में 1.80 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2.83 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

ग्वालियर में सबसे महंगी जगह न्यू सिटी सेंटर होगी

अब जिले में प्रॉपर्टी खरीदना और रजिस्ट्री कराना महंगा हो जाएगा. केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने शहर की 137 लोकेशंस पर संपत्ति के रेट बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी है. न्यू सिटी सेंटर में जमीन सबसे ज्यादा महंगी होगी. यहां 30 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन बिकेगी. रमौआ डैम में 50 फीसदी की वृद्धि के बाद 9 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर, नागौर में 80 फीसदी की वृद्धि के बाद 8 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर और धनेली में 65 फीसदी की वृद्धि के बाद 3 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन बिकेगी.

ज़रूर पढ़ें