Madhya Pradesh में आज से बड़े बदलाव, प्रॉपर्टी रजिस्ट्री और बिजली हुई महंगी, 19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी, टोल भी ज्यादा देना पड़ेगा
प्रॉपर्टी रजिस्ट्री, बिजली और टोल हुआ महंगा
MP News: मध्य प्रदेश में आज से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जहां एक ओर राज्य के 19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू हो रही है. वहीं प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना मंगलवार से महंगा हो जाएगा. इसके साथ ही बिजली के बढ़े हुए दाम भी आज से लागू होंगे.
उज्जैन समेत 19 शहरों में शराबबंदी
मध्य प्रदेश में आज से 19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू हो रही है. उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद किया जाएगा. धार्मिक स्थान पर शराब बंदी का निर्णय लिया उसमें एक नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद और 6 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.
बिजली के दाम में 3.46 फीसदी बढ़ोतरी
जनता पर महंगाई पड़ने जा रही है. मंगलवार से बिजली के दाम में 3.46 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. बिजली कंपनियों ने प्रदेश सरकार से 7.52 फीसदी तक बिजली के दाम बढ़ाने की अपील की थी. इस मांग को नकारते हुए मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने केवल 3.46 फीसदी की बढ़ोतरी की. इससे ग्राहकों को थोड़ी से राहत जरूर मिली है. अप्रैल महीने से बिजली की नई दरें लागू की जाएंगी.
बिजली के 100 यूनिट में 24 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन उपभोक्ताओं पर इसका भार नहीं पड़ेगा. वहीं अटल ज्योति योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाएगी. स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को सोलर अवधि के दौरान ऊर्जा प्रभाव 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: फाग महोत्सव में जमकर थिरके ज्योतिरादित्य सिंधिया; आदिवासी वेशभूषा में झूमते नजर आए, हाथों में लिया धनुष-बाण
प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना भी हुआ महंगा
आज से प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री कराना महंगा हो गया है. भोपाल की 1312 लोकेशन पर 14 फीसदी, इंदौर की 3250 लोकेशन में 26 फीसदी, जबलपुर 1495 लोकेशन 19 फीसदी, उज्जैन की 2504 लोकेशंस पर 15 फीसदी और ग्वालियर की 1572 लोकेशंस पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना 18 फीसदी महंगा हो गया है.
टोल भी देना पड़ेगा ज्यादा
आज से हाईवे पर चलना भी महंगा हुआ. NHAI ने हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स को बढ़ा दिया है. इंदौर-देवास बायपास, मांगलिया और इंदौर-अहमदाबाद माछलिया घाट टोल पर राशि बढ़ा दी गई है. 4 नेशनल हाईवे पर 1 से 3.5 फीसदी तक वृद्धि हुई है. 6 स्टेट हाईवे पर 7.5% तक बढ़ोतरी हुई है.