MP News: दिल्ली,जबलपुर के बाद ग्वालियर के एयरपोर्ट पर टपकने लगा बारिश का पानी.. सिंधिया का आया बयान

MP News: एयरपोर्ट की सीलिंग से पानी टपकने के सवाल पर पूर्व विमानन मंत्री और वर्तमान टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण है
After the rain, a situation of waterlogging has arisen at Gwalior Airport. Here the roof has started dripping water.

ग्वालियर एयरपोर्ट पर बारिश के बाद जल भराव की स्थिति बन गई है. यहां छत पानी टपकने लगा है.

MP News: ग्वालियर सहित देश भर में हो रही बारिश के कारण जहां गली मोहल्लों के नाले नालियां ओवरफ्लो हो रहे हैं तो देश के बड़े-बड़े हवाई अड्डों का भी हाल बेहाल है. दिल्ली जबलपुर के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट पर बारिश के बाद जल भराव की स्थिति हो गई है. हालात ऐसे हैं कि एयरपोर्ट की एग्जिट गेट पर जल भराव होने के कारण यात्रियों को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पानी भरने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी

बता दें ग्वालियर का नया एयरपोर्ट देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट है जो सबसे कम समय में बनकर तैयार हुआ है साथ ही इस बात को नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके सिंधिया भी कह चुके है. इस एयरपोर्ट को हाईटेक तरीके से बनाया गया और हेरिटेज लुक में तैयार किया गया है. लेकिन पहले ही बरसात में यहां पर सीलिंग से बरसात का पानी टपकने लगा है साथ ही बाहर पानी भरने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: दमोह में श्मशान घाट तक जाना नहीं आसान, शव ले जाते समय नाले में डूब जाते हैं घुटने तक पैर, 10 साल में नहीं बदले हालात

स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण में: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री

एयरपोर्ट की सीलिंग से पानी टपकने के सवाल पर पूर्व विमानन मंत्री और वर्तमान टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण है सिंधिया ने कहा कि हमारे उपभोक्ता के साथ कोई भी ना इंसाफी हो और खासकर के तो हमारे एक उपभोक्ता की जान भी गई है तो कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. किसी भी विषय में जहां तक आपने जबलपुर और ग्वालियर के एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया है जबलपुर और ग्वालियर पर मैं बात कर सकता हूं कि जबलपुर का एयरपोर्ट एक कैनवास के रूप में है और जब स्ट्रक्चर कैनवास के रूप में होता है तो कठिनाई कभी-कभी हो जाती है. इसमें कभी कमी हो इसका हम सुधार करेंगे और जहां तक ग्वालियर एयरपोर्ट का मुद्दा है मैं नहीं मानता कोई स्थाई मुद्दा है यह अस्थाई मुद्दा है एक दिन ज्यादा बारिश हो गई तो नाला ब्लॉक हो गया. लेकिन 4 घंटे के अंदर समस्या का निदान हो गया अब कोई दिक्कत नहीं है. आप मेरे साथ जा कर देख सकते हो कोई कठिनाई नहीं है और जो आप कह रहे हो कि सीलिंग से पानी टपकने के कारण पानी भरा हुआ है ऐसा कुछ नहीं है. केवल नाले के कारण यह दिक्कत हुई आपके और हमारे घर में भी यह दिक्कत हो सकती है इसलिए अभी कोई परेशानी नहीं है.

ज़रूर पढ़ें