MP News: सीएम मोहन यादव का एक्शन, ग्रामीणों को गाली देने वाले जावरा SDM को जिला मुख्यालय किया अटैच
MP News: मध्यप्रदेश में रतलाम जिले के जावरा एसडीएम को एमपी सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. जावरा एडीएम अनिल भाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो ग्रामीणों को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद सीएम मोहन ने घटना की निंदा करते हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया. सीएम ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है.
रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
सुशासन हमारा मूल मंत्र हैं. मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: CM…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 7, 2024
ट्विटर पर सीएम ऑफिस ने दी जानकारी
इसमें लिखा गया है, “रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. सुशासन हमारा मूल मंत्र है’’ मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
रतलाम एसडीएम के वायरल वीडियो में क्या था
रतलाम-नीमच रेल लाइन पर ग्राम बडायला चौरासी के समीप काम चल रहा है. कार्य के दौरान किसानों व ग्रामीणों ने अधिक मुआवजा देने और अंडरपास बनाने की मांग को लेकर रेलवे का काम रोक दिया. इस पर जावरा एसडीएम अनिल भाना दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पहले किसानों और एसडीएम के बीच विवाद की स्थिति बन गई. लेकिन धीरे-धीरे मामला गालीगलौज तक पहुंच गया. एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ गालीगलौज की. किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Real NCP Verdict: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अजित पवार गुट, अदालत में कैविएट दायर, EC के फैसले पर बढ़ी रार
इससे पहले भी आ चुके हैं मामले
बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में अधिकारियों की अफसरशाही सिर पर चढ़कर बोल रही है. अलग-अलग जिले से एसडीएम की अफसरशाही के मामले सामने आ रहे हैं. देवास के सोनकच्छ तहसीलदार, शाजापुर एसडीएम, बांधवगढ़ एसडीएम और सिंगरौली एसडीएम के बाद एक और मामला सामने आया है. उसके बाद अब रतलाम एसडीएम का मामला सामने आया है, जहां सीएम के निर्देश पर उन्हें जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.
सीएम का दिखा सख्त अंदाज
इसके पूर्व में प्रदेश के शाजापुर जिले में कलेक्टर द्वारा ड्राइवर से उसकी औकात पूछने और उसे अपमानित करने के मामले में कलेक्टर को हटा दिया गया था. इसके बाद इसी तरह देवास के सोनकच्छ की महिला तहसीलदार ने ग्रामीणों को चूजा कहा था. वहीं उमरिया के बांधवगढ़ में कुछ युवाओं द्वारा वाहन को ओवरटेक करना एसडीएम को नागवारा गुजरा था और उन्होंने युवाओं की जमकर पिटाई कर दी थी. अब रतलाम जिले के जावरा एसडीएम का यह वायरल वीडियो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. मध्य प्रदेश में मोहन सरकार लगातार जनता से बदसुलूकी और बदतमीजी करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरा रही है. इसके बाद भी ये अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.