MP News: रतलाम में पुलिस की प्रताड़ना से परेशान युवक ने लगाई फांसी, थाने में शव रखकर गए ग्रामीण, कॉन्स्टेबल सस्पेंड
MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक युवक के पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर जांच के आदेश जारी कर दिए है. इधर नाराज परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया. देर शाम को आक्रोशित ग्रामीण शव को थाने में ही रखकर चले गए.
एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी राकेश खाका ने बताया कि 25 जनवरी की देर रात करीब 1.10 मिनट पर ग्राम छावनी झोड़िया निवासी गणेश (22) पिता छगनलाल मईडा घर जा रहा था. वह किसी शादी में हिस्सा लेकर साथियों के साथ बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही डायल-100 की टीम ने उसे रोका. बात करते-करते ड्यूटी पर तैनात आरक्षक शफीउल्ला खान ने गणेश से मारपीट शुरू कर दी. यह घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके बाद पुलिसकर्मी की मारपीट का शिकार युवक 26 जनवरी को थाने पहुंचा.
गणेश मईडा ने पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी देकर मारपीट करने का कारण भी पूछा. इस दौरान उससे कहा गया कि अभी तो हम और मारेंगे. आरोप है कि इससे क्षुब्ध और परेशान होकर गणेश अपने घर पहुंचा और शनिवार सुबह फांसी लगा ली. घटना की जानकारी परिजन और मित्रों को मिली तो वह आक्रोशित हो गए. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर घेराव कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस मामले पर एडिशनल एसपी खाका ने बताया कि आरक्षक शफीउल्ला को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.