MP News: प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना से जनजातीय गांवों में हो रहा क्रांतिकारी विकास, धार जिले में विशेष ध्यान

मध्य प्रदेश के धार जिले को इस योजना के तहत विशेष प्राथमिकता दी गई है. यहां 689 गांवों में वर्तमान में 1,634 निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनमें आंगनवाड़ी भवनों, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों, स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों, शौचालयों, और पेयजल सुविधाओं का विस्तार शामिल है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना (PMAAGY) के अंतर्गत मध्य प्रदेश के जनजातीय गांवों में एक नया दौर शुरू हुआ है. इस योजना के तहत 7,307 गांवों को चुना गया है, जिनमें विभिन्न विकासमूलक कार्य अगले पांच वर्षों में किए जाएंगे. प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में बड़वानी, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, गुना, खण्डवा, नरसिंहपुर, राजगढ़, सिंगरौली, विदिशा, रीवा, झाबुआ, धार सहित कुल 15 जिलों के 2 हजार 523 गांवों में 133 करोड़ 14 लाख 62 हजार रूपये की लागत से बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए गए हैं.

धार जिले में विशेष ध्यान

मध्य प्रदेश के धार जिले को इस योजना के तहत विशेष प्राथमिकता दी गई है. यहां 689 गांवों में वर्तमान में 1,634 निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनमें आंगनवाड़ी भवनों, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों, स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों, शौचालयों, और पेयजल सुविधाओं का विस्तार शामिल है. इन कार्यों के लिए भारत सरकार ने 136 करोड़ 35 लाख 12 हजार रुपये मंजूर किए हैं, जिसमें से 12 करोड़ 50 लाख 78 हजार रुपये का उपयोग अब तक हो चुका है.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी दर में कटौती पर बनी सहमति, GST Council की बैठक में कई बड़े फैसले

वित्तीय और विकासात्मक योजनाएं

वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक चलने वाली इस योजना के तहत 15 जिलों में 2,523 गांवों में 133 करोड़ 14 लाख 62 हजार रुपये की लागत से 6,050 कार्य पूरे किए जा चुके हैं. अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 15 जिलों के 1,675 गांवों में 4,027 विकास कार्यों के लिए 302 करोड़ 53 लाख 58 हजार रुपये की योजना को मंजूरी मिल चुकी है.

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य जनजातीय गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है. इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. योजना में सड़क संपर्क, दूरसंचार, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सशक्त किया जा रहा है. इस योजना से 4 करोड़ 22 लाख जनजातीय आबादी को लाभ होगा, और इसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय गांवों के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करना है.

धार जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की निगरानी और प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों. यह योजना न केवल जनजातीय समुदाय के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास करती है, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा दे रही है.

ज़रूर पढ़ें