MP News: रीवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, युवती के पेट से निकली 15 किलो की गांठ

MP News: डॉक्टर ने बताया कि महिला के पेट में एक साल में धीरे-धीरे बढ़ते हुए गांठ फेफड़ों को दबाने लगी जिससे वह सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसके बाद टीम ने 2 घंटे इसकी जांच की क्योंकि गांठ की वजह से खाना भी नहीं पचता था.
Everyone is shocked after a 15 kg lump was removed from the woman's stomach.

महिला के पेट से 15 किलो ग्राम की गांठ निकाली इसके बाद सभी हैरान है.

MP News: रीवा जिले की जिला अस्पताल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला के पेट से 15 किलो ग्राम की गांठ निकाली इसके बाद सभी हैरान है. जबकि महिला का वजन 45 से 50 किलो ही है दरअसल, रीवा जिला अस्पताल में 21 वर्षीय एक युवती एकता कुशवाहा जो जिले के रायपुर करचुलियान की रहने वाली है उसे उसके पिता लेकर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को पेट में असहनीय तकलीफ होने के बात बताई.

युवती लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थीं सामान्य इलाज कराने पर उसे कोई आराम नही मिला. तब वह जिला अस्पताल पहुंची. चिकित्सकों ने विभिन्न तरह की जांच कराई और रिपोर्ट आने पर पता चला की युवती के पेट में गांठ है. युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके ऑपरेशन की तैयारी की गई और तय डेट को उसका सफल ऑपरेशन किया गया. चिकित्सकों की एक टीम ने करीब दो घंटे तक इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया जो सफल रहा. ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने युवती के पेट से गांठ को बाहर निकाला जो एक नहीं दो नहीं बल्कि 15 किलो से ज्यादा वजन का था. चिकित्सकों की माने तो इस तरह के मामले लाखो में एक या दो ही होते है. फिलहाल ऑपरेशन सफल हुआ और युवती भी स्वास्थ्य है.

ये भी पढ़ें: सितंबर में इंदौर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

डॉक्टर के अनुसार अगर यह ऑपरेशन निजी चिकित्सालय में कराया जाए तो लाखों रुपए खर्च आते हैं. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर एकता और उसके परिवार को डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क इलाज किया गया और बेहद बड़ी गांठ बाहर निकल गई. और आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज किया गया.

डॉक्टर ने बताया कि महिला के पेट में एक साल में धीरे-धीरे बढ़ते हुए गांठ फेफड़ों को दबाने लगी जिससे वह सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसके बाद टीम ने 2 घंटे इसकी जांच की क्योंकि गांठ की वजह से खाना भी नहीं पचता था. महिला और उसके पिता ने बताया था कि प्राइवेट में उसने एक से डेढ़ लाख रुपए खर्च किए लेकिन इसका कोई भी इलाज नहीं मिल पाया.

रीवा जिले में आते हैं ऐसे कई मामले

जिले में एक महीने में 60 से 70 गांठों की सर्जरी की जाती है.

जिनमें से 10 से 15 जटिल सर्जरी होती है डॉक्टर का कहना है कि ऐसा कैसे लाखों में एक होता है जब महिला का वजन ही 45 से 50 किलो है लेकिन 15 किलो की गांठ पेट से निकलना एक बड़ी बात है.

ज़रूर पढ़ें