MP News: रीवा में ठगी का बड़ा मामला आया सामने, नमक व्यापार के नाम पर ठग लिए 6 करोड़ रुपए

MP News: शिकायत के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया. पूछताछ पर उसने बताया की नमक का व्यापार करने के नाम पर यह पूरी ठगी की है
symbolic image

प्रतीकात्मक इमेज

MP News: रीवा जिले में नमक व्यापार के नाम पर फायदा दिलाने का लालच देकर 6 करोड़ से अधिक रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सामान थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत 19 जुलाई को हरिया दी नरेंद्र सिंह परिहार पिता गणेश सिंह परिहार निवासी कृष्ण नगर चिरहुला कॉलोनी ने की थी.

यह है पूरा मामला

पीड़ित ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि उसके साथ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने अप्रैल 2022 से नमक का व्यापार करने के नाम पर प्रति ट्रक 2 लाख 50हजार रुपए का नमक का पैसा लेकर प्रति ट्रक ₹30 हजार का फायदा देने का ऑफर दिया था जिससे वह उसके झांसी में आकर 49 लाख रुपए ऑनलाइन के माध्यम से और कई बार में कुछ रुपए चेक के माध्यम से दिया था. ठग ने इसी प्रकार अन्य लोगों के साथ करीब 6 करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी फायदे का लालच दिखाकर किया है.

ये भी पढ़ें: वन्दे भारत ट्रेन से महाप्रबंधक ने किया जबलपुर-रानी कमलापति रेलखण्ड का इंस्पेक्शन, ट्रेन के सेफ्टी और सफाई का लिया जायजा

शिकायत के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया. पूछताछ पर उसने बताया कि नमक का व्यापार करने के नाम पर यह पूरी ठगी की है जबकि नमक का व्यापार वह नहीं करता था लोगों के द्वारा पैसा देने पर उन्हीं लोगों को मुनाफे के रूप में कुछ पैसा वापस कर देता था. इस प्रकार लगभग 140 गाड़ी का आरोपी ने ₹2लाख 50हजार के हिसाब से लिया था. जिन में से कुछ पैसा वापस मुनाफा के रूप में दे दिया था.

ठगी के पैसों से खरीदा मकान

इतना ही नहीं आरोपी ने जो रुपए कमाए उसे श्रीजी अनंतपुर में 55 लाख रुपए का एक मकान भी खरीदा. जिसमें से 25 लाख रुपए जमा किए थे इसके साथ ही इस घर में ₹8 लाख में फर्नीचर का काम कराया एवं ₹2 लाख में घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदा था. इसके साथ ही आरोपी ने रिलायंस निप्पों कंपनी में ₹2 लाख का बीमा कराया था. व धोखाधड़ी के पैसे से उसने एक कार भी खरीदी थी.

बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक अप्रक्षा हेतु न्यायालय में पेश किया है जहां रिमांड में लेकर पुलिस ने आरोपी से अन्य प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी एकत्रित कर रही है.

ज़रूर पढ़ें