MP News: PM Shree Air Ambulance की सुविधा लेने वाले पहले रोगी बने रीवा के गोविंदलाल, नि:शुल्क मिली एयर एंबुलेंस की सुविधा

MP News: मध्य प्रदेश की एयर एंबुलेंस सेवा में एक हेली-एंबुलेंस और एक फिक्स्ड विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग आईसीयू विमान प्रदेश के सभी जिलों और प्रशासनिक विभागों के नागरिकों की सेवा में तैनात रहती है.
Govindlal Tiwari was sent from Rewa to Bhopal for treatment by providing air ambulance facility.

गोविंदलाल तिवारी को एयर एंबुलेंस की सुविधा देकर उपचार के लिए रीवा से भोपाल रवाना किया गया.

MP News: किसी रोगी को समय पर उपचार सहायता मिल जाए तो उसके प्राणों का संकट दूर हो जाता है. मध्यप्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्डधारी रोगियों तथा दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पीएम श्री एयर एंबुलेंस की नि:शुल्क सुविधा दी है. इस सुविधा का लाभ रीवा के गोविंदलाल तिवारी ने लिया है आयुष्मान कार्डधारी 50 वर्षीय गोविंदलाल तिवारी को एयर एंबुलेंस की सुविधा देकर उपचार के लिए रीवा से भोपाल रवाना किया गया.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सुविधा का लाभ अपने वाले मऊगंज जिले के देवतालाब के समीप ग्राम जुड़मनिया गांव के गोविंद लाल तिवारी बने हैं जिनको 23 जनवरी की रात हृदय में पीड़ा हुई. उन्हें गंभीर हार्टअटैक हुआ. परिजन उन्हें तत्काल लेकर मेडिकल कालेज रीवा पहुंचे. प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ. अपेक्षानुरूप सुधार न मिलने पर डॉक्टरों ने भोपाल के लिए रेफर किया. शएयर एंबुलेंस के माध्यम से शाम 7 बजे भोपाल के लिए रवाना किया गया। उनके साथ में दो परिजन भी भोपाल गए हैं.

गंभीर रोगी गोविंदलाल तिवारी की बहन सुनीता देवी ने बताया कि मेरे भाई को पिछली रात हार्टअटैक हुआ. उनका इलाज रीवा में मेडिकल कालेज में कराया गया. बेहतर इलाज के लिए हम लोगों ने भाई गोविंदलाल को भोपाल ले जाने की इच्छा की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा का हमे लाभ मिला. बिना किसी खर्च के हम उपचार के लिए अपने भाई को भोपाल तत्काल ले जा पा रहे हैं. इस सुविधा के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार, उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राजेंद्र शुक्ला का धन्यवाद किया कहा प्रशासन ने समस्त व्यवस्थाएं तत्काल बनाकर हम लोगों को भोपाल भेजने की व्यवस्था की है.

ये होती है पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत सभी आम लोगों को बेहतर और तत्काल इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाती है. खास बात यह है कि यह पूरी तरह से निःशुल्क सेवा है. पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ उन मरीजों को मिलता है, जिनकी हालत गंभीर होती है और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत होती है. ऐसे में एयर एंबुलेंस की मदद से मरीजों को तत्काल इलाज के लिए ले जाया जाता है.

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकार नहीं मंत्री भरेंगे इनकम टैक्स और शहीद के माता-पिता को भी मिलेगी 50% राशि

प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध है यह सेवा

मध्य प्रदेश की एयर एंबुलेंस सेवा में एक हेली-एंबुलेंस और एक फिक्स्ड विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग आईसीयू विमान प्रदेश के सभी जिलों और प्रशासनिक विभागों के नागरिकों की सेवा में तैनात रहती है. इस हेलीकॉप्टर और विमान में उच्च प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की एक टीम होती है, जो फ्लाइंग डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एयरो-मेडिकल साइंसेज फैलोशिप में प्रशिक्षित होते है. यह अनूठी सेवा प्रदेश में कहीं भी चिकित्सा आपात स्थिति उत्पन्न होने या विशेष प्रकार की चिकित्सा सुविधा तथा चिकित्सा विशेषज्ञों की आवश्यकता निर्मित होने पर कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में प्रदेश के दूरस्थ अंचलों तक पहुंचकर एडवांस इमरजेंसी मेडिकल द्वारा मरीज़ों की स्थिति को स्थिर कर उच्च चिकित्सा केंद्रों पर एयरलिफ्ट करने की सुविधा देती है.

यह विमान 24 घंटे हवाई पट्टियों से जुड़ा रहता है

मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस सेवा में तैनात हेलीकॉप्टर का संचालन दिन के समय होता है जो आवश्यकता पड़ने पर राज्य के विभिन्न हवाई अड्डों पर पुनः ईंधन भरकर मध्य प्रदेश के किसी भी स्थान तक पहुंचने में सक्षम है. फिक्स्ड विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग आईसीयू विमान राज्य के सभी मौजूदा हवाई अड्डों और हवाईपट्टियों से 24 घंटे जुड़ा होता है. भोपाल में कमांड सेंटर से संचालित मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस सेवा प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों से जुड़ी होती है, साथ ही एयर एंबुलेंस आयुष्मान भारत योजना के तहत रोगियों के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को दूरदराज के स्थानों पर पहुंचने का काम करती है. आवश्यकता पड़ने पर रोगियों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई या हैदराबाद के उच्च चिकित्सा केंद्रों पर हवाई मार्ग से ले जा सकती है.

ज़रूर पढ़ें