MP News: CM के सख्त तेवर के बाद रीवा में बड़ी कार्रवाई, 40 एकड़ भूमि में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को प्रशासन ने बुल्डोजर से ढहाया
MP News: मध्य प्रदेश में हो रही लगातार घटनाओं के बाद सीएम ने सख्त तेवर का रुख अपनाया था और तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए थे की ऐसे स्थानो को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए जहां पर हादसा होने के संभावना है. सीएम के निर्देश के बाद दूसरे ही दिन मध्यप्रदेश के रीवा में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई. रीवा में बिहर नदी के तट पर कराए जा रहे अवैध कलोनी के निर्माण की भनक जिला प्रशासन को लग गई. इसके बाद दल बल के साथ पहुंची SDM ने नदी के तट पर 40 एकड़ भूमि में करवाए जा रहे अवैध कलोनी के निर्माण को मौके पर ही तोड़ने के आदेश दे दीए.
CM के निर्देश के बाद रीवा में बड़ी कार्रवाई
सीएम के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश की प्रशानिक और आला अफसर एक्शन मोड में आ गए. रविवार को सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद प्रशानिक टीमें अलर्ट हुई. सोमवार को रीवा में स्थित बिहर नदी के तट पर 40 एकड़ भूमि पर निर्माण कराए जा रहे रहे अवैध कलोनी की भनक जिला प्रशासन को लग गई टीम अलर्ट हुई इसके बाद SDM वैशाली जैन के नेतृत्व में एक टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंचकर SDM ने जांच पड़ताल की और तत्काल ही कार्रवाई करने के निर्देश देते कालोनी के निर्माण को रोककर उसे बुल्डोजर से तोड़कर हटाने के आदेश दे दिए.
अवैध कॉलोनी पर चला बुल्डोजर
प्रशासनिक टीम के इस बड़ी कर्रवाई के बाद अवैध कालोनी का निर्माण करने वाले बिल्डरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को प्रशासन ने जिस अवैध कलोनी पर कार्रवाई की है उस कालोनी का निमार्ण शांति रॉयल स्टेट के बिल्डर द्वारा कराया जा रहा था. इसके बाद एसडीएम हुजूर वैशाली जैन मौके पर पहुंची और अवैध कॉलोनीयों को चिन्हित किया गया जिसमें पाया गया कि तालाब के किनारे बिल्डर के द्वारा अवैध तरीके से रोड बनाकर वहां पास प्लाटिंग कराया जा रहा था जिसके कारण भविष्य में घर बन जाने के बाद वहां बड़ा हादसा हो सकता था जिसको लेकर एसडीएम में तत्काल निर्देश देते हुए अवैध निर्माणों को जमीन दोज करने के निर्देश दे दिए गए निर्देश के बाद अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: बनने चले थे अधिकारी लेकिन दसवीं के छात्र के हाथो ठगा गए, MPPSC का फर्जी पेपर लीक करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
SDM ने लगाई सरपंच सचिव को फटकार
मौके पर पहुंची एसडीएम वैशाली जैन सरपंच सचिव और इंजीनियर को तत्काल मौके पर बुलवाया इसके बाद फैसला ऑन द स्पॉट कर दिया एसडीएम वैशाली जैन ने सरपंच और सचिव को जमकर फटकार लगाई और उन्हें दस्तावेज दिखाते हुए कहा की जो तुमने कालोनाइजर का परमीशन दिया है उसका परमिशन जारी करने का तुम्हे कोई अधिकार है. एसडीएम ने तत्काल पुलिस को निर्देश दिए की इनके दस्तावेजो की जांच करो और इन्हे थाने में भेजो.
शांति रॉयल स्टेट के बिल्डर द्वारा बनाई जा रहीं थी अवैध कलोनी
दरअसल सरपंच और सचिव ने शांति रॉयल स्टेट के बिल्डर को लिखित तौर पर यह परमिशन दिया था कि आप यहां कॉलोनी का निर्माण कर सकते हैं जबकि सरपंच सचिव को किसी भी बिल्डर को कॉलोनाइजर बनाने के लिए परमीशन देने का अधिकार नहीं है. सरपंच सचिव ने बिल्डर को पंचायत के लेटर पैड पर बिल्डर को कलोनी के निमार्ण के लिए परमीशन दिया था.
बीते दिनों प्रदेश में हुए थे दो बड़े हादसे
बताते चले कि शनिवार को रीवा जिले के गढ़ में जर्जर दीवार ढहने से 4 मासूम स्कूली छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई थी जिस पर सूबे के मुखिया मोहन यादव ने संवेदनाएं व्यक्त की थी. इस हादसे के 12 घंटे बाद ही सागर में ठीक उसी तरह घटना हुई जर्जर दीवार ढहने के चलते पंडाल में कथा सुनने के दौरान 9 मासूम बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़े तेवर अपनाए उन्होंने सभी मध्य प्रदेश के जिले के कलेक्टर और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस तरह की दोबारा घटनाएं ना हो इसे सुनिश्चित करें और जहां जर्जर दीवार या बिल्डिंग या अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है उसके खिलाफ उसे चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें इसके बाद आज रीवा में प्रशासनिक टीम ने 40 एकड़ भूमि में अवैध तरीके से निर्माण हो रहे कॉलोनी पर बुलडोजर चला कर उसे जमीदोज करने की कार्रवाई की है.