RSS प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल प्रवास का दूसरा दिन आज, ‘सामाजिक सद्भाव बैठक’ और शक्ति संवाद’ को करेंगे संबोधित
RSS चीफ डॉ. मोहन भागवत
MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के भोपाल प्रवास का आज दूसरा दिन है. वह ‘सामाजिक सद्भाव बैठक’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति संवाद’ को संबोधित करेंगे.
RSS प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास का दूसरा दिन
RSS प्रमुख मोहन भागवत 3 जनवरी को सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सामाजिक सद्भाव बैठक को संबोधित करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए प्रांत के सभी जिलों से विभिन्न समाजों के प्रमुख प्रतिनिधि भोपाल आएंगे. बैठक का उद्देश्य सामाजिक एकता, समरसता और पारस्परिक सहयोग को मजबूत करना है. इसके बाद शाम 5 बजे भोपाल की प्रमुख मातृशक्ति के साथ शक्ति संवाद कार्यक्रम होगा. इसमें समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी.
अपने प्रवास के पहले दिन RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित ‘प्रबुद्ध जन सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संघ के विचार, कार्यपद्धति और भविष्य के लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की. संघ के शताब्दी वर्ष (सौ साल पूरे होने) के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों तक संघ की सही तस्वीर पहुंचाना था. अपने संबोधन में उन्होंने हिंदुत्व की परिभाषा से लेकर भाजपा और विहिप जैसे संगठनों के साथ संघ के रिश्तों पर दो-टूक बात कही.