MP News: आज भोपाल आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, दो दिनों में करेंगे युवाओं और प्रबुद्धजनों से संवाद
RSS प्रमुख मोहन भागवत
MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दो दिनों तक भोपाल दौरे पर रहेंगे. संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में चल रही प्रवास श्रृंखला के तहत डॉ. मोहन भागवत 2 और 3 जनवरी को मध्य भारत प्रांत के भोपाल विभाग में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वह समाज के विभिन्न वर्गों से सीधा संवाद करेंगे. दो दिनों तक भोपाल में चार कार्यक्रमों में आयोजन होगा. इस दौरान वह युवाओं और प्रबुद्धजानों से संवाद करेंगे.
दो दिनों में चार प्रमुख कार्यक्रम
RSS प्रमुख मोहन भागवत के इस प्रवास में कुल चार मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें युवाओं, सामाजिक-धार्मिक नेताओं और मातृशक्ति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. सभी कार्यक्रम संवादात्मक रूप में होंगे.
युवा संवाद: 31 जिलों के युवा शामिल
आज सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रांत स्तर का युवा संवाद कार्यक्रम होगा. इसमें मध्यभारत प्रांत के सभी 31 जिलों (शासकीय संरचना के अनुसार 16 जिले) से उन युवाओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने शिक्षा, सेवा, नवाचार, सामाजिक कार्य और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. इस संवाद में सरसंघचालक युवाओं से राष्ट्र निर्माण, सामाजिक जिम्मेदारी और मूल्यों की भूमिका पर विचार साझा करेंगे.
वहीं, शाम 5:30 बजे रवींद्र भवन के हंस ध्वनि सभागार में प्रमुखजन गोष्ठी आयोजित की जाएगी. इसमें भोपाल विभाग के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, व्यवसायिक और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों को निमंत्रित किया गया है. गोष्ठी में संघ की शताब्दी यात्रा, सामाजिक समरसता और वर्तमान चुनौतियों पर संवाद होगा.
सामाजिक सद्भाव बैठक
3 जनवरी को सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सामाजिक सद्भाव बैठक होगी. इसमें प्रांत के सभी जिलों से विभिन्न समाजों के प्रमुख प्रतिनिधि भोपाल आएंगे. बैठक का उद्देश्य सामाजिक एकता, समरसता और पारस्परिक सहयोग को मजबूत करना है. इसके बाद शाम 5 बजे भोपाल की प्रमुख मातृशक्ति के साथ शक्ति संवाद कार्यक्रम होगा. इसमें समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी.