MP News: सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का धरना खत्म, सदन में बोलने का मौका न मिलने से थे नाराज

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने डोडियार का धरना खत्म करवाया. इसके बाद सैलाना विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की
Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar's protest ends

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का धरना प्रदर्शन खत्म

MP News: बुधवार यानी 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) का धरना खत्म हो गया. विधानसभा सत्र (Vidhansabha Session) के तीसरे दिन धरने पर बैठे रहे. राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति नीचे बैठकर धरना दिया. मौन रहकर डोडियार ने प्रदर्शन किया.

विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने डोडियार का धरना खत्म करवाया. इसके बाद सैलाना विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान विधायक ने रतलाम जिला कलेक्टर और जिला अस्पताल के डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: स्कूली छात्रों के लिए जरूरी खबर; 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें डेट

क्या है पूरा मामला?

BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार का आरोप है कुछ दिनों पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह अपनी पर्ची कटाकर इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास गए. अस्पताल में डॉक्टर और विधायक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद उन्होंने एक डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था डॉक्टर ने उन्हें गालियां दी और अपमानित किया.

इससे नाराज होकर वह आदिवासी समाज के साथ आंदोलन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही विधायक डोडियार और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि डॉक्टर को सस्पेंड नहीं किया गया था. इस मुद्दे को लेकर वह विधानसभा में अपनी बात रखने वाले थे, लेकिन उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: Indore हवाई अड्डा बनेगा देश का पहला ‘जीरो वेस्ट एयरपोर्ट’, 22 दिसंबर को राममोहन नायडू करेंगे शुभारंभ

कमलेश्वर डोडियार को मिला आश्वासन

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आज उन्हें सदन में बोलने का मौका दिया जाएगा. सत्र की कार्यवाही के दौरान माइक बंद किए जाने का आरोप भी लगाया था, जिस पर अध्यक्ष ने उनका माइक चालू रखने की बात कही है. डोडियार का कहना है कि अगर सदन में उनकी बात नहीं सुनी गई तो फिर वह सदन में ही अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें