कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, मंच पर कहा- ‘सांड बनकर साधु-संत चर रहे खेती’
कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह
MP News (विकास पांडेय, सतना): मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और अमरपाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह (MLA Dr. Rajendra Kumar Singh) सुर्खियों में छाए गए हैं. उन्होंने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया. कांग्रेस विधायक ने अपने संबोधन में साधु-संतों, सन्यासियों और महामंडलेश्वरों की तुलना सांड से कर दी है.
कांग्रेस विधायक का विवादित बयान
अमरपाटन से कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा-‘संयोग ऐसा कि राम मंदिर आ गया, उधर महाकुंभ आ गया. कितना प्रचार हुआ, मैंने तो गणित लगाया. 10-12 करोड़ से ज्यादा लोग नहीं गए. मैं विज्ञान का विद्यार्थी रहा हूं, इंजीनियर हूं. 60 करोड़ लोग, वाट्सएप यूनिवर्सिटी ने लोगों के दिमाग में भर दिया. फिर इन्होंने साधु-संत, संन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को छोड़ दिया जनता के बीच. जाओ हिंदुत्व की बात करो, भाजपा का प्रचार करो, सनातन की बात करो… और ये सांड, चर रहे हैं दूसरों का खेत.’
उन्होंने आगे कहा- ‘ये जो भारत की पहचान है, धर्म निरपेक्षता की, समाजवाद की. संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती, सबकुछ चरमरा रही है. बहुत बड़ी चुनौती. जिसे मंजिल समझ रहे हो जीतू भाई वो बसेरा है. मशाल जलाओ, अभी बहुत अंधेरा है.’
MLA राजेंद्र सिंह ने अपने भाषण में आगे कहा- ‘BJP हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को लगातार आगे बढ़ा रही है. बीजेपी के संस्थापक नेताओं ने जिस विचारधारा की नींव रखी थी, वह अब एक बड़े वृक्ष का रूप ले चुकी है और इसे और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं.’
सियासी हलचल हुई तेज
कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. वहीं, जिस कार्यक्रम में विधायक ने यह बयान दिया उस वक्त मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे.