सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे एक और अधिकारी का ट्रांसफर, मुंबई भेजे गए जॉइंट डायरेक्टर

MP News: सौरभ शर्मा के मामले में जांच कर रहे इनकम टैक्स के के जॉइंट डायरेक्टर आदेश राय का भोपाल से मुंबई ट्रांसफर हो गया है.
sourabh sharma

सौरभ शर्मा केस

MP News: परिवहन घोटाले और गोल्ड-कैश कांड के आरोपी सौरभ शर्मा के मामले में जांच में जुटे एक और अधिकारी का अचानक ट्रांसफर कर दिया गया है. इस मामले की जांच कर रहे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर आदेश राय का मुंबई ट्रांसफर किया गया है

जॉइंट डायरेक्टर का मुंबई हुआ ट्रांसफर

सौरभ शर्मा के मामले में जांच कर रहे इनकम टैक्स के के जॉइंट डायरेक्टर आदेश राय का भोपाल से मुंबई ट्रांसफर हो गया है. बता दें कि मामले में लगातार अधिकारियों पर करवाई हो रही है. पहले भी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, लोकायुक्त के डीजी और डीएसपी हटाए जा चुके हैं.

2024 में भोपाल पदस्थ हुए थे आदेश राय

बता दें कि आदेश राय अगस्त 2024 में ही भोपाल में पदस्थ किए गए थे. लेकिन, एक साल से कम समय में ही उन्हें दूसरे राज्य पहुंचा दिया गया है.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं सरकार की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस निशाना साध रही है. कांग्रेस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा कि सरकार इस मामले को दबाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Ram Navami: उज्जैन में भगवान राम के रंग में रंगे बाबा ‘महाकाल’, भांग-ड्रायफ्रूट से हुआ भव्य श्रृंगार

बैग में निकला 52 किलो सोना

बता दें कि पिछले साल 18 दिसंबर 2024 को लोकायुक्त ने राजधानी भोपाल में सौरभ शर्मा के घर छापामार कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के अगले दिन यानी 19 दिसंबर को भोपाल से सटे मेंडोरी गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को खाली प्लॉट पर एक लावारिस क्रिस्टा कार खड़ी दिखी, जिसे लोगों ने संदिग्ध मानकर पूलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की पड़ताल की तो उसमें 6-7 बैग रखे दिखे. कैश का अंदेशा होने की वजह से आयकर विभाग को सूचित किया गया था, जिसके बाद IT की टीम ने कांच तोड़कर अंदर से बैग बाहर निकला. जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. जिसके बाद से लोकायुक्त के बाद ED और IT भी सक्रिय हो गई.

ज़रूर पढ़ें