MP में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, इन जिलों में स्कूली बच्चों के लिए छुट्टी घोषित

MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सर्दी के सितम को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
mp_schools

स्कूलों में छुट्टी (प्रतीकात्मक इमेज)

MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. कई जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. ठंड और कोहरे के डबल अटैक ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है. ऐसे में सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों को ज्यादा दिक्कत न हो और वह ठंड की चपेट में न आए इसलिए कई जिलों में स्कूली छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. उज्जैन, सागर, आगर-मालवा, निवाड़ी, छतरपुर समेत कई जिलों में 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.

उज्जैन में आज छुट्टी घोषित

उज्जैन में कड़ाके की सर्दी के कारण शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने 17 जनवरी को नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी का ऐलान किया है. यह आदेश सभी प्राइवेट और निजी स्कूलों पर लागू रहेगा.

इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

रतलाम- 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित.

आगर-मालवा-17 और 18 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित. कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

शाजापुर- 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी

श्योपुर- 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी

छतरपुर- 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी

सागर- कलेक्टर संदीप जी आर ने 17 जनवरी 2025 को नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की है.

निवाड़ी- निवाड़ी में 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित.

अशोकनगर- अशोकनगर जिले में भी 18 जनवरी तक 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ से पहले 2014 में भी सुर्खियों में थी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया, पूर्व मंत्री से था कनेक्शन! पढ़ें पूरा Flashback

अब दिन में भी गिरेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी. 19 दिसंबर से दिन के तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है. गुरुवार को छतरपुर का नौगांव में अधिकतम तापमान
15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा खजुराहो में 16 डिग्री, शिवपुरी में 17 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.5 डिग्री, रतलाम में 19.5 डिग्री, गुना में 19.6 डिग्री और ग्वालियर में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Today Weather Update: शीतलहर के साथ आज घने कोहरे का रहेगा साया, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

ज़रूर पढ़ें