MP: स्कूलों में जरूरी हुआ छात्रों का बायोमेट्रिक आधार कार्ड, 18 अगस्त से इन 40 जिलों में लगेगा कैंप, जानें किसका होगा अपडेट

MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब छात्रों का बायोमेट्रिक आधार कार्ड जरूरी हो गया है. इस बीच 18 अगस्त से 40 जिलों में एक साथ आधार कैंप शुरू किए जा रहे हैं, जहां बच्चों का आधार कार्ड भी बनेगा और अपडेट भी होगा.
Aadhaar Card

Aadhaar Card

MP News: मध्य प्रदेश में आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट को लेकर एक जरूरी खबर है. प्रदेश में 18 अगस्त से छोटो बच्चों का आधार कार्ड बनाने और उसे अपडेट कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश के 40 जिलों में सरकारी स्कूलों में कैंप लगाया जाएगा. यह अभियान 2 महीने तक चलेगा. इस अभियान के जरिए बच्चों का आधार कार्ड बनवाना और अपडेट करवाना मुख्य उद्देश्य है, जिससे उन्हें परीक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति और डीबीटी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके.

18 अगस्त से शुरू होगा अभियान

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 18 अगस्त से स्कूली बच्चों के लिए आधार कार्ड निर्माण और अपडेशन का विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है. इसकी तैयारी मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के साथ मिलकर की है. इस अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में आधार नामांकन और अपडेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे.

‘विद्यालय के द्वार’ अभियान

बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का यह अभियान ‘विद्यालय के द्वार’ नाम से चलाए जाएगा. इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे और उनके अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट किए जाएंगे, जिसमें अंगुलियों के निशान, आंखों का स्कैन और फोटो अपडेशन शामिल है.

दो चरणों में होगा अभियान

यह अभियान दो चरणों में संचालित होगा, जिसका लक्ष्य 100 प्रतिशत बच्चों के आधार कार्ड बनाना और अपडेट करना है. इससे बच्चों के शैक्षणिक दस्तावेजों को डिजिटल रूप में संग्रहित करना आसान होगा. 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की आयु में आधार अपडेशन निशुल्क होगा, जबकि निर्धारित आयु के बाद अपडेशन के लिए शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर का ‘गौरव’ कितने एकड़ में फैला है जय विलास पैलेस?

दो बार होता है अपडेट

सरकार की ओर से बच्चों का दो बार आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट होना है. अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) को 5 से 7 साल की उम्र के बीच निशुल्क रखा है. इस आयु सीमा के बाद आधार अपडेट कराने के लिए शुल्क देना होगा. इसके अलावा, दूसरा अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट 15 साल की उम्र पूरी होने पर किया जाता है, जो 17 साल की उम्र तक मुफ्त रहेगा. 17 साल से अधिक साल होने पर आधार अपडेट के लिए शुल्क लागू होगा.

ज़रूर पढ़ें