MP News: कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी, भोपाल-इंदौर के बाद इन जिलों में बदला स्कूल-आंगनबाड़ी का समय

MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. ऐसे में भोपाल और इंदौर के बाद कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी के समय में बदलाव कर दिया गया है. जानें नई टाइमिंग-
mp news

स्कूलों का बदला समय

MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड (MP Weather News) पड़ रही है. लगातार तापमान में गिरावट, शीतलहर और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में सुबह-सुबह लगने वाले स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश के कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ियों के समय को बढ़ा दिया गया है.

ग्वालियर में बदला स्कूलों का समय

लगातार तापमान में हो रही गिरावट को देखते हुए ग्वालियर में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इस संबंध में कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने आदेश जारी किया है. आदेश के तहत जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में नर्सरी से 8वीं तक की क्लासेस सुबह 9 बजे से शुरू होंगी. यह समय 16 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा. साथ ही आंगनबाड़ी भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित होगी.

रीवा में बदला समय

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भी स्कूलों की समय में बदलाव किया गया है. यहां कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही लगेंगे.

किन-किन जिलों में बदला गया स्कूल का समय

  • मंदसौर में कलेक्टर अदिति गर्ग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से 8वीं तक की क्लासेस सुबह 9 बजे से संचालित करने के आदेश जारी किया है.
  • सीधी जिले में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने नर्सरी से 8वीं तक क्लासेस सुबह 9 बजे से 3 बजे तक संचालित होने का आदेश जारी किया है. यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा.
  • इसके अलावा शाजापुर और मंडला जिले में भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से 8वीं तक की क्लासेस सुबह 9 बजे से संचालित करने के आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- MP News: जिस कारोबारी के बच्चों ने राहुल गांधी को दी थी अपनी गुल्लक; उसने पत्नी संग लगाई फांसी, कुछ दिनों पहले ED ने मारा था छापा

बता दें कि एक दिन पहले ही इंदौर और भोपाल में जिला कलेक्टरों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया था.

मध्य प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड

मध्य प्रदेश में आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं,  रायसेन 3.6 डिग्री सेल्सियस , शाजापुर 4.1 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ 4.8 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें